scriptगोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, ले जाए जा रहे थे हैदराबाद | Truck loaded with cattle caught in Hyderabad | Patrika News
सागर

गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, ले जाए जा रहे थे हैदराबाद

गोवंश को सुरखी के पास स्थित सांवरे सरकार गोधाम में छोड़ा गया है। वहीं पकड़े गए ट्रक और उसके चालक को पुलिस के हवाले किया

सागरMar 29, 2025 / 04:42 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

सुरखी थाना क्षेत्र के खड़ेराभान के जंगल में गोरक्षकों ने गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक मेें 52 से ज्यादा गोवंश को क्रूरतापूर्वक भरा गया था। गोवंश को सुरखी के पास स्थित सांवरे सरकार गोधाम में छोड़ा गया है। वहीं पकड़े गए ट्रक और उसके चालक को पुलिस के हवाले किया, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
गोरक्षा दल के आशीष दुबे ने बताया कि गुरुवार रात सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना सुरखी थाना पुलिस को दी और विश्वजीत सिंह, राहुल रैकवार, शुभम राठौर, आकाश राठौर, अंकित रजक आदि के साथ खड़ेराभान मार्ग पर पहुंचे, जहां घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंसकर गोवंश को भरा गया था। ट्रक चालक के पास गोवंश परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं मिले। आरोपी ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि वह गोवंश को लेकर हैदराबाद जा रहा था।

Hindi News / Sagar / गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, ले जाए जा रहे थे हैदराबाद

ट्रेंडिंग वीडियो