वार्डवासियों का आरोप, ठेकेदार ने की अभद्रता, पार्षद के साथ दिया निर्माणाधीन पार्क में धरना
नपाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया काम, चिंहित जमीन से कम पर किया जा रहा है निर्माण


घटिया निर्माण की शिकायत करते हुए वार्डवासी
बीना. वीरसावरकर वार्ड में अमृत योजना 2.0 के तहत पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें वार्डवासियों ने घटिया निर्माण और चिंहित से कम जगह में पार्क बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही महिलाओं का आरोप है कि ठेकेदार से गुणवत्तापूर्ण काम करने की बात कहने पर अभद्रता की गई। इसके विरोध में वार्डवासियों ने पार्षद के साथ धरना दिया। मौके पर पहुंचीं नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करा दिया है।
वार्डवासियों ने बताया कि पार्क के लिए जितनी जगह चिंहित है उतने में नहीं बनाया जा रहा है और घटिया निर्माण हो रहा है। इसका विरोध वार्ड की महिलाओं ने किया, तो ठेकेदार ने अभद्रता कर दी। इसके विरोध में महिलाएं एकत्रित होकर नगर पालिका पहुंचीं, लेकिन वहां कोई अधिकारी न मिलने पर पार्षद को सूचना देकर बुलाया। पार्षद अजय ठाकुर ने इसके विरोध में वार्डवासियों के साथ पार्क में ही धरना दे दिया। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने पहुंचकर वार्डवासियों से चर्चा की। विनम्रता यादव ने बताया कि वार्ड को निर्धारित सीमा पर नहीं बनाया जा रहा है, एक तरफ करीब पंद्रह फीट जगह पार्किंग को छोड़ दी, जिसकी जरुरत नहीं है। दूसरी तरफ पार्किंग के लिए जगह नहीं दी है। साथ ही घटिया निर्माण हो रहा है और इसकी शिकायत करने पर ठेकेदार ने अभद्रता की है। वहीं, पार्षद अजय ठाकुर ने बताया कि उन्हें वार्डवासियों से सूचना मिली थी कि ठेकेदार ने अभद्रता की है और घटिया निर्माण हो रहा है। मौके पर पहुंचकर जब उन्होंने ठेकेदार से घटिया निर्माण न करने और काम रोकने की बात कही, तो उनसे इसका आदेश मांगा गया। इसके बाद भी धरने पर बैठे थे। पार्षद ने कहा कि यदि गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हुआ, तो आगे काम नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर करीब आधा घंटे तक ठेकेदार और वार्डवासियों के बीच बहस चलती रही। नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी की बात सुनने के बाद अभी पार्क का काम रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं, ठेकेदार का आरोप है कि महिलाओं ने अभद्रता करते हुए धमकी दी थी, जिसका वीडियो भी बनाया है। जो भी काम हो रहा है ड्राइंग के अनुसार कर रहे हैं। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैंया, पार्षद विजय लखेरा, सुनीता श्रीवास्तव, रमा बाथरी, किरण जैन, नाथूराम राय, डीके जैन, अनिल राव आदि उपस्थित थे।
Hindi News / Sagar / वार्डवासियों का आरोप, ठेकेदार ने की अभद्रता, पार्षद के साथ दिया निर्माणाधीन पार्क में धरना