ये भी पढ़े –
High Alert पर एमपी, इन जिलों में बढ़ी सुरक्षा, सबकी हो रही चेकिंग सुबह 5 बजे उज्जैन में देखा शव
यात्रियों ने बताया, सुबह 5.07 बजे ट्रेन(Ahmedabad-Kolkata Weekly Express) उज्जैन स्टेशन से रवाना हुई तो कुछ यात्रियों ने टॉयलेट में 30-35 वर्षीय युवक की लाश लटकी देखी। सूचना सुजालपुर स्टेशन को दी जाती उसके पहले ट्रेन निकल चुकी थी। फिर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर पहुंची तो यहां जीआरपी थाना नहीं था। ट्रेन बीना से भी निकल गई और दोपहर 2.10 बजे सागर पहुंची।
3 घंटे लेट हुई ट्रेन यात्री परेशान
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेन 8 मिनट बिफोर 8.15 की जगह 8.07 बजे ही पहुंच गई थी, लेकिन बीना तक पहुंचने में वह 1 घंटा लेट हो गई। वहीं सागर स्टेशन पर ट्रेन 2 घंटा लेट 12.10 की जगह 2.12 बजे दोपहर में पहुंची। सागर स्टेशन पर भी ट्रेन 1 घंटा खड़ी रही और दोपहर 3 बजे रवाना हुई। ये भी पढ़े –
भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच पुलिस की छुट्टियां रद्द न पहचान पत्र मिला और न ही रेल टिकट
आरपीएफ थाना प्रभारी पीके पांडेय ने बताया, जब ट्रेन पहुंची तो आरपीएफ व जीआरपी की टीम प्लेटफार्म नंबर- 1 पर मौजूद थीं। एफएसएल, फोरेंसिक टीम ने टॉयलेट में जाकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए और शव को फंदे से उतारकर जीआरपी को सौंपा। मृतक की पैंट-शर्ट से न तो कोई पहचान पत्र मिला और ना ही रेल टिकट मिली।
वह पेंट पहने हुए था और टॉयलेट में लगे हैंडल से शर्ट का फंदा बना हुआ था, जिससे आत्महत्या की आशंका है। मृतक की पहचान के लिए उज्जैन तक स्टेशनों को सूचना दी गई है।