scriptपदमाकर स्कूल में 3 शिक्षक, 4 स्टूडेंट, इसमें से 3 फेल, जिले में 8 स्कूल हुए फिसड्डी साबित | S | Patrika News
सागर

पदमाकर स्कूल में 3 शिक्षक, 4 स्टूडेंट, इसमें से 3 फेल, जिले में 8 स्कूल हुए फिसड्डी साबित

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार 6 मई को हाईस्कूल व हॉयर सेकेंडरी के नतीजे जारी कर दिए। 12 वीं कक्षा में जिले के 8 स्कूलों का प्रदर्शन खराब रहा। यहां 30 फीसदी छात्र-छात्राएं भी पास नहीं हो सके। शहर के शासकीय स्कूल में पदमाकर नगर में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई।

सागरMay 09, 2025 / 12:19 pm

रेशु जैन


खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को जारी हुआ नोटिस

सागर . माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार 6 मई को हाईस्कूल व हॉयर सेकेंडरी के नतीजे जारी कर दिए। 12 वीं कक्षा में जिले के 8 स्कूलों का प्रदर्शन खराब रहा। यहां 30 फीसदी छात्र-छात्राएं भी पास नहीं हो सके। शहर के शासकीय स्कूल में पदमाकर नगर में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। यहां दर्ज विद्यार्थियों की संख्या केवल 4 है और 3 विद्यार्थी फेल हो गए। पर्याप्त शिक्षक होने के बावजूद यहां 4 छात्र-छात्राएं पास नहीं हो सके। वहीं अन्य 7 स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में रेगुलर शिक्षकों के पद भरे हुए हैं। जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं है वहां अतिथि शिक्षकों के पद भरे हैं।

संबंधित खबरें

शिक्षकों की संख्या पर्याप्त

शासकीय स्कूल रसेना में शिक्षकों की दर्ज संख्या 9 है। यहां पर्याप्त शिक्षक होने के बावजूद 90 छात्र-छात्राएं फेल हो गए। ऐेसे ही शासकीय हायर सेंकेडरी स्कूल छिरारी में भी 9 रेगुलर शिक्षक मौजूद थे, लेकिन परिणाम फिसड्डी रहा। जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा है वहां सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं अंग्रेजी व गणित विषय में फेल हुए हैं
इन स्कूलों का बिगड़ा रिजल्ट

स्कूल का नाम दर्ज संख्या फेल उत्तीर्ण

शासकीय हाईस्कूल रसेना 105 90 15

शासकीय पदमाकर नगर स्कूल सागर 04 03 01

शासकीय हायर सेंकेडरी स्कूल छिरारी 199 148 51
शासकीय हायर सेंकेडरी स्कूल खैरना 90 66 24

शासकीय हायर सेंकेडरी स्कूल गिरवर, सागर 77 55 22

शासकीय हायर सेंकेडरी स्कूल सेसई 55 39 16

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल छपरा 57 40 17
समीक्षा बैठक लेंगे जवाब

30 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम वाले सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर किया गया है। जल्द ही 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले स्कूलों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों से जवाब मांगा जाएगा। फेल विद्यार्थियों की क्लास फिर लगाई जाएगी, ताकि पूरक परीक्षा में रिजल्ट सुधारा जा सके।
अरविंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Sagar / पदमाकर स्कूल में 3 शिक्षक, 4 स्टूडेंट, इसमें से 3 फेल, जिले में 8 स्कूल हुए फिसड्डी साबित

ट्रेंडिंग वीडियो