गलत रास्ते पर पहुंच गए कार सवार
फिरोज के मुताबिक, गूगल मैप पर लोकेशन लगाकर ड्राइव शुरू कर दी। रात करीब 2 बजे हम रास्ता भटक गए। हमने लियाकत को कॉल कर इसकी जानकारी दी। इस पर लियाकत ने हाईवे की तरफ लौटने को कहा। कार बैक करते समय वह गेहूं के खेत में फंस गई। इस दौरान हमने वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों से मदद मांगी। थोड़ी देर बाद 3 और लोग आ गए और कार निकालने में मदद करने लगे। तभी ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक कार लेकर भाग गया। अभी हम कुछ समझा ही पाते कि उनके अन्य साथी भी बाइक से फरार हो गए।
घटना स्थल से 300 मीटर दूर खड़ी मिली कार
फिरोज ने बताया कि मामले की जानकारी 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए उसे ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि कार घटना स्थल से 300 मीटर की दूर खड़ी मिली है। आसपास के सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार फाइनेंस से जोड़कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। शक है कि कार फाइनेंस की हो सकती है। पुलिस की मानें तो लूट के बाद बरामद की गई कार से सामान वैसे ही मिले हैं, जैसे रखे गए थे। कार सवार की बात में विरोधभास सामने आया है। मामले को कार फाइनेंस से जोड़कर जांच की जा रही।