scriptPanther : यूपी के इस जिले में डंडा लेकर तेंदुए की तलाश में निकली वन विभाग की टीम | Panther Forest department team search leopard with sticks in Saharanpur UP | Patrika News
सहारनपुर

Panther : यूपी के इस जिले में डंडा लेकर तेंदुए की तलाश में निकली वन विभाग की टीम

Panther : देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम के जंगलों में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा था। अब इसी तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम डंडा लेकर जंगलों में घूम रही है।

सहारनपुरMay 27, 2025 / 05:31 pm

Shivmani Tyagi

Panther

सहारनपुर में पेंथर की तलाश में डंडा लेकर निकली वन विभाग की टीम

Panther : यूपी के सहारनपुर में इन दिनों वन विभाग की टीम डंडा लेकर तेंदुए की तलाश में निकली है। आप फोटो में देख सकते हैं कि हाथ में एक डंडा लेकर कुल तीन जन की ये टीम देवबंद के जंगलों में है। यह टीम यहां घूम नहीं बल्कि तेंदुए की तलाश कर रही है।

जानिए पूरा मामला

दो दिन पहले देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम के जंगलों में तेंदुआ दिखा था। इस घटना से पूरा गांव दहशत में आ गया था। तेंदुआ दिखने की खबर फैली तो गांव के लोग वन विभाग की टीम के साथ तेंदुए की तलाश में निकल पड़े थे। दिनभर तलाश के बाद भी तेंदुए का कोई सुराग नहीं लगा था। अब इस घटना के दूसरे दिन वन विभाग की टीम का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि वन विभाग की टीम एक डंडे के सहारे खेतों में घूम रही है और तेंदुए की तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस फोटो पर ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि अगर तेंदुआ सामने आ गया तो क्या करेंगे ?

तेंदुए के दिखने की यह पहला घटना नहीं

सहारनपुर उत्तर प्रदेश का वह जिला है जिसकी सीमाएं शिवालिक वन क्षेत्र से सटी हुई हैं। ऐसे में यहां अक्सर जंगली जानवर आ जाते हैं। बिहारीगढ़ और मिर्जापुर क्षेत्र में पहले भी जंगली जानवर दिखते रहे हैं। यह पहली बार है जब देवंबद क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई दिया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग चिंता में हैं और डरे हुए हैं। बास्तम और आस-पास के गांव में लोगों ने इस घटना के बाद बच्चों के गांव से अकेले बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही ग्रामीण भी झुंड बनाकर खेतों में काम कर रहे हैं। इसी क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता विकास त्यागी का कहना है कि दो बार तेंदुआ दिखाई दिया है। इसके बाद से दोबारा नहीं दिखा लेकिन क्षेत्र के लोगों में दहशत है। लोग डरे हुए हैं और एतियातन बच्चों को अकेले बाहर नहीं ना दिया जा रहा।

Hindi News / Saharanpur / Panther : यूपी के इस जिले में डंडा लेकर तेंदुए की तलाश में निकली वन विभाग की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो