scriptRain: वेस्ट के कई जिलों में बरसात, किसान बोले आसमान से बरसा सोना | Rain in many districts of West know weather forecast | Patrika News
सहारनपुर

Rain: वेस्ट के कई जिलों में बरसात, किसान बोले आसमान से बरसा सोना

Rain : गुरुवार से मौसम में बदलाव शुरू हुआ है। मौसम विभाग के जानकारों का मानना है कि इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है। आशंका है कि पूरे सप्ताह अब मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा।

सहारनपुरFeb 20, 2025 / 08:53 am

Shivmani Tyagi

Rain in West

प्रतीकात्मक फोटो

Rain : वेस्ट के कई जिलों में बरसात ( Rain ) हो रही है। बुधवार से ही मौसम ( Weather ) में इसका अनुमान लगाया जा रहा था। जाती सर्दियों की इस बरसात ने एक बार फिर से मौसम को यू-टर्न दे दिया है। अचानक मौसम में ठंडक है। उधर किसानों ने इस बरसात को अच्छा बताया है। सहारनपुर के किसानों का कहना है कि आसमान से उनके लिए तो मानो सोना ( Gold ) बरस रहा है। इसकी वजह ये है कि किसानों की गेहूं की फसल के लिए यह बरसात फिलहाल अमृत बताई जा रही है। मौसम में गर्मी गेहूं की फसल के लिए खतरा बन रही थी।

बरसात के साथ ओलावृष्टि का सता रहा डर

किसानों का कहना है कि इस वक्त की बरसात काफी अच्छी है। गेहूं की फसल को इस बरसात का खासा लाभ होगा। मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) के किसान संजय त्यागी ने बताया कि अचानक मौसम में गरमाहट आ गई थी। पिछले एक सप्ताह से कड़क धूप निकल रही थी। इससे मौसम में गर्मी हो गई थी। मौसम में अभी से गर्मी गेहूं की फसल के लिए अच्छी नहीं थी। अगर मौसम में गर्मी रहेगी तो गेहूं की फसल को काफी नुकसान होगा। गेहूं की फसल सर्दी में ही बढ़ती है। फिलहाल गेहूं की फसल को पानी भी देना था ऐसे में इस बरसात ने एक तीर से दो निशाने हुए हैं यानी किसानों के डबल फायदा हुआ है। इसी बीच किसानों को यह डर भी सता रहा है कि अगर तेज हवाएं चली ( Fast Wind ) और ओलावृष्टि ( hailstorm ) हो गई तो फसल को काफी नुकसान हो जाएगा।

इन जिलों में हो रही बरसात ( Rain )

वेस्ट यूपी ( West UP ) के जिले मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) सहारनपुर ( Saharanpur ) बिजनौर ( Bijnor ) शामली, ( Shamli ) बुलंदशहर ( Bulandshahar ) और मेरठ ( Meerut ) समेत एनसीआर ( NCR ) के कुछ क्षेत्रों में भी बरसात हो रही है। इस बरसात का सीधा असर मौसम पर पड़ेगा। मौसम विभाग के जानकारों ( meteorological department ) के विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मौसम में एक बार फिर से ठंडक बढ़ेगी। एक ही दिन में पारा काफी नीचे चला गया है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance ) के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है। आशंका है कि अभी मौसम में और भी बदलाव होंगे।

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय ( Western Disturbance )

मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही पश्चिम के जिलों में बूंदा-बांदी और बरसात की उम्मीद जताई थी। इसके लिए उन्होंने पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance ) के सक्रिय होने के वजह बताया था। यह अनुमान ठीक निकला और गुरुवार को दिन निकलने से पहले ही पश्चिम के कई जिलों में मौसम बदलने के साथ ही बरसात होने लगी। पहाड़ी इलाकों से सटे यूपी के जिले सहारनपुर में तो बरसात हुई लेकिन दिल्ली एनसीआर से सटे यूपी के जिले गाजियाबाद, मेरठ और बिजनौर समेत मुरादाबाद और बुलंदशहर में मौसम में बदला हुआ दिखा और यहां हल्की बूंदा-बांदी हुई।

जानिए अगले दो दिन में कैसा होगा वेस्ट में मौसम

मौसम विभाग ( meteorological department ) के विशेषज्ञों यानी IMD के एक्सपर्ट के अनुसार अगले दो दिनों तक वेस्ट में मौसम उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कभी धूप खिलेगी तो अधिकांश समय बादल छाए रहेंगे। गुरुवार को कई जिलों में बरसात और हल्की बूंदा-बांदी की आशंका है। इसी के साथ हवाओं में ठंडक महसूस होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों यानी शुक्रवार और शनिवार को मौसम में ठंडक रहने के बाद रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी तीन दिन धूप खिलेगी इसके बाद से बादल आने की उम्मीद है। इससे साफ है कि यह पूरा सप्ताह मौसम के उतार-चढ़ाव वाला रहेगा।

Hindi News / Saharanpur / Rain: वेस्ट के कई जिलों में बरसात, किसान बोले आसमान से बरसा सोना

ट्रेंडिंग वीडियो