हाइवे पर ट्रक में लादा माल
पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें प्रमुख नितिन हैं जो मेरठ के हस्तिनापुर का रहने वाला है। जब इससे पूछताछ की गई तो इसने बताया कि यह माल झारखंड से आया था। सुल्तानपुर हाइवे पर इस माल को ट्रक में लोड़ किया गया। ये माल हरियाणा जाना था। पुलिस ने इन लोगों के उस समय पकड़ लिया जब ये गंगोह के रास्ते हरियाणा के असंद जा रहे थे। पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं। पकड़े गए सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। इनके मोबाइल फोन से भी पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
झारखंड से सहारनपुर तक किसी ने नहीं की चेकिंग
इस पूरे मामले में एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि ट्रक को ननौता में पकड़ा जाता है जबकि इसमें सवार चारों आरोपी बताते हैं कि ये ट्रक सुल्तानपुर से चला आ रहा है। इतना ही नहीं ट्रक में जो माल है वो झारखंड से आ रहा था। ऐसे में आप सहज अंदाजा लगाईये कि कितने चेक पोस्ट पड़े होंगे लेकिन कहीं भी इस ट्रक की चेकिंग नहीं हुई।