दुकान में घुसकर मारी गोली
यह वारदात बुधवार शाम करीब छह बजे की है। बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव थाप्पुल निवासी मुकर्रम पुत्र असलम अपने साथी विवेक मित्तल निवासी बिहारीगढ़ के साथ कस्बा स्थित सचिन की पान की दुकान पर बैठे थे। बताया जाता है कि, सब कुछ सामान्य था तभी बुग्गावाला रोड की ओर से एक बाइक सवार युवक आया। इसने दुकान के बाहर बाइक रोकी और फिर दुकान में घुसकर मुकर्रम को गोली मार दी। यह गोली मुकर्रम की टांग में लगी और वह गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा। अभी तक लोगों ने सिर्फ गोली की आवाज ही सुनी थी, इससे पहले कि आस-पास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर युवक बाइक पर बैठा और फरार हो गया।
अभी तक हमलावर का सुराग नहीं
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आ गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी घायल मुकर्रम को नजदीकी अस्पताल ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर से मुकर्रम को प्राथमिक उपचार के बाद । यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल मुकर्रम खनिज परिवहन का कार्य करते हैं। उसके कई डंपर इस कार्य में लगे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मुकर्रम को किसने और क्यों गोली मारी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।