scriptयूपी के अस्पताल में मिली नर्स की लाश, गले पर थे खरोच और घाव के निशान…परिजनों ने जताई गैंग रेप की आशंका | Patrika News
संत कबीर नगर

यूपी के अस्पताल में मिली नर्स की लाश, गले पर थे खरोच और घाव के निशान…परिजनों ने जताई गैंग रेप की आशंका

संतकबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत में स्थित एक निजी हास्पिटल में काम करने वाली नर्स वहां पर मृत अवस्था में मिली। परिजनों को सूचना देकर अस्पताल का स्टाफ और संचालक मौके से फरार हो गए। इस बात की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

संत कबीर नगरApr 08, 2025 / 06:35 pm

anoop shukla

संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के टेमा रहमत के निकट एक हॉस्पिटल में एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तब तक मौके से कर्मचारी फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें

ससुरालियों से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, पत्नी समेत 8 पर मुकदमा, जाने मामला

रात्रि ड्यूटी पर थी नर्स, सुबह बेड पर मिली लाश

जिले के नेशनल हाइवे पर खुले अस्पताल में बस्ती जिले के थाना पुरानी बस्ती के पहुरा गांव निवासी ममता चौधरी पुत्री राम भवन चौधरी रिसेप्शन पर बैठती थी। सोमवार की रात में भी उसकी ड्यूटी थी। मंगलवार सुबह भोर में उसके परिजनों को अस्पताल से जानकारी मिली कि ममता की तबियत खराब होने से अस्पताल में ही मौत हो गई। अस्पताल के लोगों से सूचना मिलने पर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ममता का शव वहां एक बेड पर पड़ा हुआ था। अस्पताल में लड़की की मौत की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए ।

मृतक महिला के गले और चेहरे पर चोट के निशान

परिजनों ने मौत की घटना को संदिग्ध मानते हुए फौरन पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने जब इस मामले में पूछताछ की तो पता चला कि ममता ने रात ग्यारह बजे के लगभग
फोन करके अपनी मां से कहा कि वह सुबह आयेगी। मंगलवार सुबह अचानक हॉस्पिटल से फोन आया कि अचानक तबीयत खराब होने पर रात में ही उसकी मौत हो गई। ममता के गले पर नाखून के निशान भी थे जिससे परिजनों ने हत्या होने और गलत होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है।

SP संतकबीर नगर

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि नर्स की डेड बॉडी अस्पताल के अंदर एक बेड पर पड़ी मिली है। बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच चल रही है। रेप के बाद हत्या का आरोप परिवार के लोग लगा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी चीजें साफ हो जाएंगी।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / यूपी के अस्पताल में मिली नर्स की लाश, गले पर थे खरोच और घाव के निशान…परिजनों ने जताई गैंग रेप की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो