पाथवे निर्माण से खत्म होगा जाम का झाम
इस समय खलीलाबाद शहर में मेंहदावल बाईपास पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। वहां पर पाथवे और फव्वारा बनाया गया है। पाथवे से सबसे बड़ा फायदा होगा कि सड़कों पर अवैध पार्किंग नहीं होगी। इस कारण दुकानदारों को राहत मिलेगी। पाथवे का सुंदरीकरण कर उसे आकर्षक बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ पाथवे का निर्माण होने से जाम से निजात मिलेगी।शहर के मुख्य चौराहे मेंहदावल बाईपास पर पाथवे का निर्माण और फव्वारा बनाया गया है। इससे रात में खूबसूरती बढ़ जा रही है।
DM संतकबीर नगर
संतकबीर नगर के DM महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नगर पालिका को शहर के सुंदरीकरण के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दे दिया गया है, जल्द ही इसे धरातल पर उतारने का काम शुरू हो जाएगा। शहर के सुंदरीकरण से बाजार तो व्यवस्थित होंगे ही, जाम से हुई निजात मिलेगी।