scriptसंतकबीर नगर में भीषण सड़क हादसा…अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े, दो दोस्तों की मौत | Patrika News
संत कबीर नगर

संतकबीर नगर में भीषण सड़क हादसा…अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े, दो दोस्तों की मौत

शुक्रवार को खलीलाबाद-धनघटा मार्ग पर चकदही गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। तीसरे युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज गोरखपुर भर्ती कराया गया है।

संत कबीर नगरMar 28, 2025 / 11:18 pm

anoop shukla

शुक्रवार को संतकबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकदही के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दो की मृत्यु हो गई। जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया।दुर्घटना में मृतकों की पहचान खलीलाबाद के बरदहिया बाजार निवासी संदीप कुमार, देवरिया गंगा निवासी सूरज गौड़ के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान गंगा देवरिया निवासी 22 वर्षीय सौरभ सिंह रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें

गर्ल्स हॉस्टल में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए कूदीं छात्राएं

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारा ठोकर, दो युवकों की मौत

शुक्रवार की सुबह कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरदहिया बाजार निवासी संदीप कुमार अपनी बाइक से देवरिया गंगा गांव निवासी अपने मित्र सूरज गौड़ तथा इसी गांव के सौरभ सिंह के साथ उनके उनके गांव देवरिया गंगा जा रहा था। अभी वह खलीलाबाद धनघटा मार्ग पर स्थित चकदही गांव के समीप पहुंचा ही था तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने संदीप की मोटरसाइकिल पर जोरदार ठोकर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां रास्ते में ही संदीप और सूरज की मृत्यु हो गई। मृतकों के घर सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / संतकबीर नगर में भीषण सड़क हादसा…अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े, दो दोस्तों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो