scriptसंतकबीर नगर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल…’नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नीति लागू | Patrika News
संत कबीर नगर

संतकबीर नगर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल…’नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नीति लागू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु समस्त जिलों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में DM संतकबीरनगर नगर महेंद्र सिंह तंवर ने पूरे जिले में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है।

संत कबीर नगरJan 16, 2025 / 09:18 pm

anoop shukla

संतकबीरनगर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए DM महेंद्र सिंह तंवर ने शासन के निर्देश पर जारी इस आदेश के अनुसार, 26 जनवरी से जिले में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नीति लागू होगी। इस नई व्यवस्था में पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहन चालकों को तभी पेट्रोल मिलेगा जब वे हेलमेट पहने होंगे। यदि वाहन पर दो सवारी हैं, तो दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इस नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Devipatan: यूपी के 4 इन जिलों में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल बिल्कुल नहीं मिलेगा, शुरू हुआ इन नियम का कड़ाई से पालन

‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ पॉलिसी लागू

DM ने सभी पेट्रोल पंपों को CCTV कैमरे ऑन रखने का भी निर्देश दिया है। इससे नियमों का उल्लंघन करने वालों या किसी प्रकार की अभद्रता करने वालों की निगरानी की जा सकेगी और रिकॉर्डिंग के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। यह कदम जिले में ट्रैफिक रूल्स को कड़ाई से लागू करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / संतकबीर नगर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल…’नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नीति लागू

ट्रेंडिंग वीडियो