scriptबजरंग दल ने स्कूल के सामने जपा राम नाम, असम से आई छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर प्रदर्शन | Bajrang Dal demonstration in front of the St. Claret School over the suspicious death of student from Assam in satna mp | Patrika News
सतना

बजरंग दल ने स्कूल के सामने जपा राम नाम, असम से आई छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर प्रदर्शन

suspicious death of student: सेंट क्लैरट स्कूल के गेट पर बजरंग दल ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान राम नाम का जाप किया। हिंदू संगठन 13 अप्रैल को स्कूल के गेट के सामने असम से आई छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर प्रदर्शन कर रहा था।

सतनाApr 16, 2025 / 10:30 am

Akash Dewani

suspicious death of a student: मध्य प्रदेश के सतना जिले के बराकला स्थित सेंट क्लैरट स्कूल के गेट पर बजरंग दल ने मंगलवार की शाम 4 बजे हल्लाबोल प्रदर्शन किया। यहां 13 अप्रैल को शाम 5 बजे असम के गोलाघाट की निवासी 17 साल की प्रतिमा वभैवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पूरे घटनाक्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने पुष्प सदन कॉन्वेंट को जिमेदार ठहराया है। एक घंटे के धरना प्रदर्शन में बजरंग दल ने छात्रा की मौत की जांच एसआइटी से कराने, विदेशी व स्थानीय फंडिंग की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने और किशोरी से बालश्रम कराए जाने पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
प्रांत गौरक्षा प्रमुख सचिन शुक्ला ने बताया कि ‘सेंट क्लैरट स्कूल प्रबंधन छात्रों के साथ पोंछा, झाडू, साफ-सफाई व बर्तन की धुलाई कराता है। संदिग्ध मामले को लेकर 250 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रघुराजनगर एसडीएम देहात एलआर जांगड़े की मौजूदगी में ज्ञापन दिया गया है।’

श्री राम नाम का किया जाप

प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक ने बताया कि प्रदर्शन के समय श्री राम नाम का जाप करते हुए नारा लगाया कि छात्रा के समान में विश्व हिंदू परिषद मैदान में। असम, अरुणाचल और केरल से हिंदू लड़कियों को बाई के नाम पर लाया जाता है।
यह भी पढ़े – एमपी का प्रमुख धार्मिक स्थल जिला ‘सूखा घोषित’, कलेक्टर ने जारी किए सख्त आदेश

पुलिस बल पहुंचा

प्रदर्शन के समय सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार, कोलगवां टीआई सुदीप सोनी, सिटी कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी, रामपुर बाघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी, कोठी थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस मनीष भारद्वाज और यातायात थाना प्रभारी पंकज शुक्ला समेत 50 से ज्यादा पुलिस बल मौजूद रहा। दावा है कि मृतका के परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस संदेही फादर नोबी को पूछताछ करने थाने ले गई थी। इसके बाद छोड़ दिया गया।

Hindi News / Satna / बजरंग दल ने स्कूल के सामने जपा राम नाम, असम से आई छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो