प्रांत गौरक्षा प्रमुख सचिन शुक्ला ने बताया कि ‘सेंट क्लैरट स्कूल प्रबंधन छात्रों के साथ पोंछा, झाडू, साफ-सफाई व बर्तन की धुलाई कराता है। संदिग्ध मामले को लेकर 250 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रघुराजनगर एसडीएम देहात एलआर जांगड़े की मौजूदगी में ज्ञापन दिया गया है।’
श्री राम नाम का किया जाप
प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक ने बताया कि प्रदर्शन के समय श्री राम नाम का जाप करते हुए नारा लगाया कि छात्रा के समान में विश्व हिंदू परिषद मैदान में। असम, अरुणाचल और केरल से हिंदू लड़कियों को बाई के नाम पर लाया जाता है। यह भी पढ़े –
एमपी का प्रमुख धार्मिक स्थल जिला ‘सूखा घोषित’, कलेक्टर ने जारी किए सख्त आदेश पुलिस बल पहुंचा
प्रदर्शन के समय सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार, कोलगवां टीआई सुदीप सोनी, सिटी कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी, रामपुर बाघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी, कोठी थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस मनीष भारद्वाज और यातायात थाना प्रभारी पंकज शुक्ला समेत 50 से ज्यादा पुलिस बल मौजूद रहा। दावा है कि मृतका के परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस संदेही फादर नोबी को पूछताछ करने थाने ले गई थी। इसके बाद छोड़ दिया गया।