scriptमैहर मंदिर में रोप-वे टिकट की ब्लैक मेलिंग, 5 आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
सतना

मैहर मंदिर में रोप-वे टिकट की ब्लैक मेलिंग, 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज कुंभ की वजह से मां शारदा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
कतिपय तत्व स्थिति का फायदा उठाने कर रहे थे दलाली, कलेक्टर मैहर ने दिखाई सख्ती

सतनाFeb 09, 2025 / 04:00 pm

Ramashankar Sharma

maihar
सतना। मैहर पुलिस ने शारदा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को रोप-वे की टिकिट ब्लैक में बेचने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने मंदिर की व्यवस्था में लगे पुलिस और प्रशासन के लोगों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों पर सख्ती से लगाम लगाई जाए। साथ ही यहां श्रद्धालुओं से अभद्रता करने वाले और उनके साथ ठगी करने वाले तत्वों पर नजर रखी जाए।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज कुंभ की वजह से इन दिनों मैहर स्थित शारदा मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ आ रही है। दूर दराज से आने वाले रोप-वे के जरिये जल्दी से मां शारदा के दर्शन करना चाह रहे हैं। इसका फायदा उठाने कतिपय तत्वों द्वारा रोप-वे टिकटों की ब्लैक मेलिंग शुरू कर दी गई है। इनके द्वारा पहले से लाइन में लगकर ऑफ लाइन टिकिट ले ली जाती है तो कई लोग आन लाइन टिकिट भी बुक कर लेते हैं। इसके बाद बाहर से आने वाले लोगों को मां शारदा के सुगम दर्शन कराने के नाम पर दो से तीन गुना दर पर यह टिकिट उन्हें ब्लैक में देते हैं।
स्लाट सिस्टम से पकड़ में आया मामला

कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन ने रोप-वे व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया था। कल देर शाम को कुछ लोग ऑन लाइन टिकट लेकर रोप-वे पहुंचे। यहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने जब टिकिट की जांच की तो पाया कि यह टिकिट दोपहर के स्लॉट की है। इस पर यात्रियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने किसी अन्य से टिकिट लेना बताया। इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि कुछ लोगों से ज्यादा दर पर यह टिकिट खरीदी गई है। इस पर इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी गई। जिसके बाद चौकी पुलिस ने यात्रियों के बयान लेकर संबंधित टिकिट ब्लैक करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें आरोपी विक्रम चौरसिया ने 5 टिकिट 750 रुपए में खरीदी थी। इसे 1500 रुपए में श्रद्धालुओं को बेच दिया था।
सीसीटीवी से भी नजर

इसके अलावा रोप-वे परिसर में सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। इससे उन लोगों को पकड़ा जा रहा है जो आफ लाइन टिकिट लेकर जल्दी दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं को टिकिट बेच रहे हैं। इस तरह के लोगों पर नजर रखे जाने के बाद 5 लोग पकड़े गए हैं। इनमें संजय सिंह लोधी, रामलखन कुशवाहा, रोहित सिंह, शंकर सैनी और अजीत चौरसिया हैं।
इस लिए बढ़ी भीड़

प्रयागराज कुंभ से काफी संख्या में दर्शनार्थी चित्रकूट होकर मैहर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा प्रयाग राज में भीड होने पर जब वहां प्रवेश पर अस्थाई रोक लगाई जाती है तो ऐसे में यात्री मैहर और चित्रकूट दर्शन के लिए आ जाते हैं। इस वजह से मैहर में इन दिनों भारी भीड़ हो रही है।
“मंदिर परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सभी को सचेत किया गया है कि श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता और ब्लैक मेलिंग करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए। रोप-वे टिकिट के कई दलाल पकड़े भी गए हैं। प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए पूरी तरह से तत्पर है।” – रानी बाटड, कलेक्टर

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Satna / मैहर मंदिर में रोप-वे टिकट की ब्लैक मेलिंग, 5 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो