रीवा से होकर सतना आना पड़ रहा है….
दरअसल, सतना हवाई अड्डे पर सीएम के आगमन को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री को विमान के जरिए भोपाल से रीवा एयरपोर्ट आना था। इसके बाद वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए सतना एयरपोर्ट पहुंचना था। जब सीएम सतना एयर पोर्ट पहुंचे तो यहां मौजूद लोगों के सामने कहा कि रीवा से होकर सतना आना पड़ रहा है तो यहां एयरपोर्ट किसलिए बना है। इस पर उन्हें बताया गया कि पहले यहां की हवाई पट्टी 1800 मीटर थी। एयर पोर्ट उन्नयन के बाद इसकी हवाई पट्टी घटाकर 1200 मीटर कर दी गई है। इस पर सीएम ने कहा कि जब यहां पर प्लेन उतर ही नहीं सकता है तो क्या फायदा? इसे बड़ा करो। इसके बाद एयरपोर्ट सतना के डायरेक्टर से जानकारी ली कि बड़ा करने में कितनी राशि लगेगी। तब बताया गया कि 15 करोड़ लगेंगे।
सीएम के निर्देश मिले हैं। हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाने का प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।डॉ सतीश कुमार एस, कलेक्टर ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई