सतना को मिलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
बजट में 2,457 करोड़ रुपये के प्रावधान के तहत सतना के मेडिकल कॉलेज परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। यह योजना क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगी।
नौजवानों की अनदेखी, उद्योगपतियों को प्राथमिकता
बजट को लेकर नौजवानों में असंतोष देखा जा रहा है। युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी कोई ठोस योजना नहीं दिखी, जबकि उद्योगपतियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
चित्रकूट विकास के लिए 30 करोड़, लेकिन जरूरत 400 करोड़ की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राम वन गमन पथ और चित्रकूट के समग्र विकास को लेकर 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। हालांकि, पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने इसे ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए कहा कि प्रस्तावित 400 करोड़ रुपये की तुलना में यह राशि बेहद कम है। बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
- भाजपा जिला संगठन प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने इसे विकसित मध्यप्रदेश 2047 के विजन की ओर बढ़ता कदम बताया।
- आप जिलाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने बजट को वादों की पोटली बताते हुए कहा कि इसमें कर्ज घटाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उपाय नहीं हैं।
- भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पाण्डेय ने इसे जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट बताया और चित्रकूट के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये के आवंटन को बड़ी सौगात करार दिया।
बजट में इन उम्मीदों पर पानी फिरा
- सतना जिला अस्पताल के विस्तार और विकास की उम्मीद अधूरी रही।
- सतना एलिवेटेड रोड के प्रगति में सवाल उठे।
- बरगी दायीं तट नहर की स्लीमनाबाद टनल के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया।
- चित्रकूट विकास के लिए अपेक्षित बजट नहीं मिला।