script‘रीवा से होकर आना पड़ा, तो फिर यहां हवाई अड्डा किस लिए बना है…? | Chief Minister Dr Mohan Yadav took a jibe on regarding the airstrip | Patrika News
सतना

‘रीवा से होकर आना पड़ा, तो फिर यहां हवाई अड्डा किस लिए बना है…?

Mp news: सीएम सतना एयर पोर्ट पहुंचे तो यहां मौजूद लोगों के सामने कहा कि रीवा से होकर सतना आना पड़ रहा है तो यहां एयरपोर्ट किसलिए बना है।

सतनाMar 12, 2025 / 03:42 pm

Astha Awasthi

Chief Minister Dr Mohan Yadav

Chief Minister Dr Mohan Yadav

Mp news: हवाई अड्डा उन्नयन के बाद छोटे प्लेनों के उतरने लायक भी नहीं बची हवाई पट्टी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को तंज कसे। मुख्यमंत्री विमान से रीवा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से सतना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मौजूद लोगों से पूछा कि रीवा से होकर यहां आना पड़ रहा, तो फिर यहां हवाई अड्डा किस लिए बना है? हालांकि पूरी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस को निर्देशित किया है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर से मिलकर हवाई पट्टी की लंबाई 1200 से 1800 मीटर करने का प्रस्ताव भेजें।

रीवा से होकर सतना आना पड़ रहा है….

दरअसल, सतना हवाई अड्डे पर सीएम के आगमन को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री को विमान के जरिए भोपाल से रीवा एयरपोर्ट आना था। इसके बाद वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए सतना एयरपोर्ट पहुंचना था। जब सीएम सतना एयर पोर्ट पहुंचे तो यहां मौजूद लोगों के सामने कहा कि रीवा से होकर सतना आना पड़ रहा है तो यहां एयरपोर्ट किसलिए बना है। इस पर उन्हें बताया गया कि पहले यहां की हवाई पट्टी 1800 मीटर थी।
एयर पोर्ट उन्नयन के बाद इसकी हवाई पट्टी घटाकर 1200 मीटर कर दी गई है। इस पर सीएम ने कहा कि जब यहां पर प्लेन उतर ही नहीं सकता है तो क्या फायदा? इसे बड़ा करो। इसके बाद एयरपोर्ट सतना के डायरेक्टर से जानकारी ली कि बड़ा करने में कितनी राशि लगेगी। तब बताया गया कि 15 करोड़ लगेंगे।
सीएम के निर्देश मिले हैं। हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाने का प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।डॉ सतीश कुमार एस, कलेक्टर

ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे ‘बिजली कनेक्शन’, होगी कानूनी कार्रवाई

सतनावासियों के लिए बना तौहीन का विषय

मुख्यमंत्री को सतना के कार्यक्रम में आने के लिए पहले रीवा एयरपोर्ट पर आना सतना वासियों के लिए तौहीन का विषय बन गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स बनाने शुरू कर दिए तो जनप्रतिनिधियों को लेकर तमाम कमेंट वायरल होने लगे। यह तक कहा गया कि सतना में हवाई पट्टी 1800 मीटर थी जो घटा कर 1200 मीटर कर दी गई और रीवा में 1200 मीटर थी तो जमीन अधिग्रहण कर 1800 मीटर कर दी गई। सतना के नेता देखते रह गए। यह भी कहा गया कि यह पहला विकास कार्य है, जिसमें उन्नयन के बाद पूर्व की सुविधाएं घट गईं।

Hindi News / Satna / ‘रीवा से होकर आना पड़ा, तो फिर यहां हवाई अड्डा किस लिए बना है…?

ट्रेंडिंग वीडियो