script376 के आरोपी को बचाने के नाम पर वसूली करने पहुंचा फर्जी एसआई, गिरफ्तार | Patrika News
सतना

376 के आरोपी को बचाने के नाम पर वसूली करने पहुंचा फर्जी एसआई, गिरफ्तार

नागौद पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच में पदस्थ भाई का मिला कार्ड

सतनाFeb 09, 2025 / 02:00 pm

Ramashankar Sharma

सतना। नागौद पुलिस ने एक फर्जी एसआई को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन सतना में दर्ज 376 मामले के आरोपी की मदद के नाम पर इस फर्जी पुलिस कर्मी ने एक परिवार से 2 लाख रुपए ले लिए थे। डेढ़ लाख लेने के लिए आज सुबह पहुंचा था। इससे पहले आरोपी की मां उसे राशि दे देती लेकिन पिता को इसकी खबर मिल गई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, इंदौर क्राइम ब्रांच में पदस्थ भाई का आईकार्ड भी मिला है।
यह है मामला

मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को नागौद के तुरकहा गांव निवासी युवक अतुल गौतम जो सतना की होण्डा एजेंसी में काम करता था, उसके विरुद्ध 15वर्षीय नाबालिग ने छेड़छाड़, बलात्कार, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसपर सिविल लाइन थाना सतना में अपराध क्रमांक 34/25 के तहत धारा 78, 64(2), 65 (1), 296,351 (3) भा.न्या.सं. एवं 5/6पाक्सो एक्ट कायम कर अतुल को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था। अतुल अभी सतना केन्द्रीय जेल में बंद है। 21 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे जब अतुल के घर के सभी लोग सिविल लाइन थाने गए थे, तभी एक व्यक्ति उसके घर तुरकहा पहुंचा। उसने अपना नाम पप्पू मिश्रा बताया एवं खुद को सी.आई.डी. पुलिस का एस.आई. होना बताते हुए तीन जिले का अधिकारी होना बताया। अतुल की मां को झांसा देते हुए कहा कि मैं तुम्हारे बच्चे को मैं छुड़वा लूंगा मुझे 2 लाख रुपये दे दो मुझे यह रुपये अधिकारियों को देने पड़ेंगे। झांसे में आकर अतुल की मां ने अपने बच्चे को छुड़ाने की लालच में दो लाख रुपये नगद दे दी। पैसे लेने के बाद पप्पू ने अतुल की मां को बोला कि यह बात अपने घर में किसी को न बताना और न ही किसी पुलिस वाले को बताना इसके बाद वह पैसा लेकर चला गया।
दोबारा पहुंचा वसूली करने

इधर आरोपी अतुल को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इधर 9 फरवरी को सुबह 5.23 बजे जब अतुल की मां के मोबाइल में अज्ञात मोबाइल नंबर 7697638945 से फोन आया। इस वक्त अतुल के पिता केदार प्रसाद गौतम खेत में पशुओं को भगाने गये थे और अतुल का भाई अमन गौतम नागौद में था। फोन करने वाले ने कहा कि बच्चे को छुड़ाने के लिये पैसे का इंतजाम कर ली हो। तब अतुल की मां ने कहा कि अभी नगद कम हैं मेरे पास चेक है। मेरे बच्चे को छुड़ाकर चेक में नाम भरकर पैसे निकाल लेना। यह कह कर फोन करने वाले युवक को बुला लिया। इसके बाद अतुल की मां ने इसकी जानकारी अमन गौतम को फोन पर दे दी।
police
कार लेकर पहुंचा आरोपी

अतुल की मां से बात होने के बाद वह व्यक्ति अपनी चार पहिया कार क्र. MP 19 ZC 5457 से घर आया। अतुल की मां ने युवक को बैठाया। इसी समय अमन गौतम डायल 100 को लेकर घर तुरकहा पहुंच गया। इस दौरान आरोपी को पैसा लेते मौके पर पकड़ लिया गया। इस दौरान पुलिस ने उसका नाम पता पूछा तब आरोपी ने अपना नाम कृपाशंकर मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा पिता जयकरण मिश्रा निवासी करही रोड बिट्स कालेज तालाब के पास सतना, थाना सिविल लाइन जिला सतना बताया। स्वयं को एस. आई. बताते हुए किसी अन्य व्यक्ति का पुलिस का कार्ड दिखाया। इस व्यक्ति को वह अपना भाई बता रहा था। बताया कि वो अभी इंदौर क्राइम ब्रांच में पदस्थ है। कार में पुलिस की वर्दी भी मिलने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस लिखी गाड़ी से पहुंचा था

जानकारी के आरोपी रविवार की सुबह एक कार से तुरकहा पहुंचा था। कार में आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ था। आरोपी के वाहन में पुलिस की वर्दी मिली है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी की मां को यह कह कर डरा रहा था अगर इस मामले को नहीं सुलझाया तो बेटा 12 साल के लिए जेल चला जाएगा।

Hindi News / Satna / 376 के आरोपी को बचाने के नाम पर वसूली करने पहुंचा फर्जी एसआई, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो