अभी नो-वर्क नो-पे की नोटिस सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों के निराकरण और खराब प्रदर्शन पर संबंधित अधिकारियों को नो-वर्क नो-पे के आधार पर एक हफ्ते की वेतन काटने की नोटिस दी जा रही है। एक सप्ताह में सुधार नहीं आने पर संबंधित की वेतन काट दी जायेगी और यही बैठक में आदेश भी दे दिए जाएंगे। उन्होंने जिले के प्रमुख 28 विभागों की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की।
ईई पीएचई को लगाई फटकार कलेक्टर ने ईई पीएचई को फटकार लगाई। कहा कि अपने श्रेणी के 28 जिलों में 27वें स्थान पर आप हैं। आप कर क्या रहे हैं। इस पर ईई ने कहा कि जल्द ए ग्रेड में आ जाएंगे। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ए ग्रेड क्या होता है। आप को अपनी रैंकिंग सुधारनी चाहिए। शिक्षा विभाग को देखो दूसरे नंबर पर है। जाहिर है आप काम नहीं कर रहे हैं। इसके बाद खराब प्रदर्शन पर एजीएम जल निगम और कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह को एक सप्ताह की वेतन काटने की नोटिस दी गई। इसी प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी में ग्रामीण क्षेत्र की समग्र से संबंधित शिकायतों के निराकरण नहीं करने पर सीईओ उचेहरा और नागौद को समग्र पोर्टल बंद होने के फलस्वरूप एक सप्ताह की मोहलत दी गई। क्रम में 23वें स्थान पर रहे सामाजिक न्याय विभाग में जनपद सीईओ नागौद और सीएमओ नागौद को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वाणिज्यिक कर में आबकारी विभाग की अवैध शराब बिक्री संबंधी शिकायतों के निराकरण में विलंब पर उप निरीक्षक सोहावल और रामपुर बाघेलान को जिला आबकारी अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए। श्रम विभाग की संबल योजना की शिकायतों के आधार पर नागौद और सोहावल के सीईओ तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नागौद को भी नोटिस जारी की गई।
जूनियर को नोटिस, सहायक यंत्री को अप्रसन्नता पत्र बिजली विभाग की शिकायतों के निराकरण में गंभीरता नहीं बरतने पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग में जूनियर इंजीनियर जसो, जैतवारा, रामपुर बाघेलान और नागौद का परफारमेंस ठीक नहीं होने पर सात दिवस की वेतन काटने की नोटिस के निर्देश दिए। वहीं इसी विभाग के सहायक यंत्री और डिविजनल यंत्री को अप्रसन्नता पत्र भी जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
तीन तहसीलों के तहसीलदार पर नाराजगी राजस्व विभाग की समीक्षा में शिकायतों के निराकरण में हीला हवाली पाए जाने पर अप्रसन्नता जताई। तहसीलदार मझगवां, रामपुर बाघेलान, उचेहरा और उनके संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदारों की प्रगति कमजोर होने पर एक हफ्ते की वेतन काटने की नोटिस दी गई। इस मामले में एसडीएम मझगवां, रामपुर बाघेलान और उचेहरा को अप्रसन्नता पत्र जारी करने के निर्देश दिए। रैंकिंग में वन विभाग के 25वें स्थान पर रहने पर शिकायतों का निराकरण कर सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
पंचायत व नगर निगम के अफसर भी लापरवाह मिले पंचायत एवं ग्रामीण विकास में सीईओ जनपद मझगवां, रामपुर बघेलान और नगरीय निकायों में चित्रकूट, उचेहरा, रामपुर बघेलान के सीएमओ को नोटिस जारी किए गए। इसी प्रकार नगर निगम सतना के सबसे निचले पायदान पर रहे 5 वार्डो के वार्ड प्रभारियों को नोटिस जारी करने निगमायुक्त के निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में जिले की रैंक 21वें स्थान पर है। इसे उच्च स्तर पर लाने का प्रयास करें।
टीएल पोर्टल में लापरवाही पर नाराजगी कलेक्टर ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में गंभीरता बरते। यदि विभाग में रिक्त पद नहीं हो तो विभागीय एनओसी के साथ कलेक्टर कार्यालय को प्रकरण प्रस्तुत करें। टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा के दौरान टीएल पोर्टल नवम्बर के बाद अपडेट नहीं पाए जाने पर संबंधित के प्रति नाराजगी जाहिर की। सहायक खेल अधिकारी की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
शस्त्र शाखा लिपिक को नोटिस न्यायालयीन अवज्ञा के प्रकरणों की समीक्षा में कलेक्टर ने शस्त्र शाखा के लिपिक विवेक सिंह की अनुपस्थिति, शाखा प्रभारी द्वारा मामले अपडेट नहीं रखने पर अनिल खरे का एक दिवस का वेतन काटने की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रकरण अपडेट नहीं करने पर अधीक्षक भू अभिलेख, सीईओ जनपद नागौद और मझगवां को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नोटिस आज ही जारी हो जाने चाहिए।