scriptजहां ‘बाराती’ बनकर पहुंचे थे इनकम टैक्स ऑफिसर, वहां ठेकेदार को आया हार्ट अटैक… | mp news contractor got heart attack place where income tax officer had reached as baraati | Patrika News
सतना

जहां ‘बाराती’ बनकर पहुंचे थे इनकम टैक्स ऑफिसर, वहां ठेकेदार को आया हार्ट अटैक…

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में आयकर विभाग की रेड मंगलवार से चल रही है। कई बड़े कारोबारियों के यहां पर छापेमारी की गई है।

सतनाMar 06, 2025 / 07:10 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में इनकम टैक्स की कार्रवाई लगातार जारी है। यहां पर आयकर विभाग 60 घंटों से कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी बीच एक कारोबारी को हार्ट अटैक आ गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती


ठेकेदार अतुल मल्होत्रा की ज्यादा हालत खराब होने पर पहले उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद फिर उन्हें बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उनका इलाज जारी है। अस्पताल में आईटी अधिकारियों के साथ परिजन भी मौजूद है।
दरअसल, मेहरोत्रा बिल्डकॉन ग्रुप का बड़ा प्रोजेक्ट इंदौर के बायपास पर चल रहा है। साथ ही रेलवे के भी कई काम चल रहे है। आयकर विभाग की टीम के द्वारा मंगलवार से ही कार्रवाई की जा रही है।

इनके खिलाफ इनकम टैक्स की हुई रेड


इनकम टैक्स की रेड रामा ग्रुप, सेनानी ग्रुप, मेहरोत्रा बिल्डिकान ग्रुप, फ्लोर मिल के मालिक संतोष गुप्ता और सीताराम अग्रवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम करीब 50 गाड़ियों में भरकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Satna / जहां ‘बाराती’ बनकर पहुंचे थे इनकम टैक्स ऑफिसर, वहां ठेकेदार को आया हार्ट अटैक…

ट्रेंडिंग वीडियो