इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
ठेकेदार अतुल मल्होत्रा की ज्यादा हालत खराब होने पर पहले उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद फिर उन्हें बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उनका इलाज जारी है। अस्पताल में आईटी अधिकारियों के साथ परिजन भी मौजूद है।
इनके खिलाफ इनकम टैक्स की हुई रेड
इनकम टैक्स की रेड रामा ग्रुप, सेनानी ग्रुप, मेहरोत्रा बिल्डिकान ग्रुप, फ्लोर मिल के मालिक संतोष गुप्ता और सीताराम अग्रवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम करीब 50 गाड़ियों में भरकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।