हादसा बुधवार के सुबह मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नरौरा के पास नेशनल हाईवे 30 पर हुआ। शुरुआती जानकारी में पता चला है मुंबई के रहने वाले सुनील उपाध्याय अपनी पत्नी, बेटा-बेटी व परिवार की एक सदस्य के साथ अपनी एक्सयूवी कार से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे और वहीं से लौटते वक्त तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में सुनील उपाध्याय 62 साल उनकी पत्नी सरोजित उपाध्याय 55 साल और बेटी स्नेहा उपाध्याय उम्र 24 साल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा रोहन उपाध्याय 27 साल और मीनाक्षी कुमार 60 साल गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पता चला है कि बेटा रोहन उपाध्याय विदेश से कुछ हफ्ते पहले ही वापस लौटकर आया था और इसलिए पूरा परिवार बेटे के साथ महाकुंभ स्नान करने गया था और वहीं से लौटते वक्त ये हादसा हो गया।