यह कार्रवाई पटवारी सिंह के संबंध में रिपोर्ट के आधार पर की गई है। मझगवां तहसीलदार ने गत 13 फरवरी को पटवारियों की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि पटवारी सिंह मादक पदार्थ का सेवन करके एक बैठक में शामिल हुए थे। इसी तरह यह भी पाया गया कि महतैन पटवारी पीएम किसान समान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री, गिरदावरी में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया।
यह भी पाया कि वह सीएम हेल्पलाइन, पटवारी प्रतिवेदन, राजस्व वसूली में रूचि न लेना, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करते हैं। इस आधार पर पटवारी को निलंबित कर तहसील कार्यालय की कानूगों शाखा मझगवां में अटैच किया गया है।
3 पटवारियों को दो-दो वेतनवृद्धि रोकने नोटिस
इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझगवां द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारियों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस दिया गया है। प्रशांत सोनी हल्का पटवारी नरदहा, तीरथराज सिंह हल्का पटवारी सिंहपुर और बेटालाल यादव हल्का पटवारी रानीपुर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
कररिया का शराबी शिक्षक निलंबित
मझगवां के शासकीय माध्यमिक शाला कररिया के प्राथमिक शिक्षक रामलाल रवि को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। डीईओ टीपी सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचा। इसके बाद विद्यालय में पदस्थ महिला शिक्षक व अतिथि शिक्षकों के साथ अभद्रता की थी। शिकायत पर कार्रवाई की गई।