mp news: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां खेत की नरवाई में लगी आग में उठे काले बवंडर ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। महिला को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बवंडर में महिला के फंसने की इस घटना को जिस किसी ने भी देखा उसके रोंगटे कांप उठे।
रोंगटे कंपा देने वाली घटना सतना जिले के कोटर थाना इलाके के खम्हरिया गांव की है। यहां रहने वाली 54 साल की जनक लली सिंह शुक्रवार को अपने खेत पर काम करने के लिए गई थी तभी पास के खेत में किसी ने नरवाई में आग लगाई थी इसी नरवाई की आग में एक बड़ा बवंडर उठा और राई का बोझा लेकर घर लौट रही जनकलली को अपनी चपेट में ले लिया। बवंडर की चपेट में आने से उसका पूरा शरीर झुलस गया था और गंभीर हालत में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
आग से उठे काले बवंडर ने जिस वक्त महिला जनकलली को अपनी चपेट में लिया तब कुछ दूरी पर और लोग भी मौजूद थे जिनके रोंगटे इस घटना को देख कांप उठे। उन्होंने घटना का दूर से वीडियो भी बनाया है जिसमें बड़ा काला बवंडर नजर आ रहा है। जब बवंडर दूर चला गया तो यही लोग जनकलली को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे। बता दें कि नरवाई जलाने के कारण होने वाली घटनाओं के कारण प्रशासन ने नरवाही जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन गांव में अधिकांश लोगों द्वारा अभी भी नरवाही जलाई जा रही है।