scriptगमछा बना मौत की वजह, थ्रेसर में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, मंजर देख हर कोई सिहर गया | laborer died in thresher machine accident in Malarna Dungar | Patrika News
सवाई माधोपुर

गमछा बना मौत की वजह, थ्रेसर में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, मंजर देख हर कोई सिहर गया

मलारना डूंगर निकटवर्ती बाढ़ बरियारा गांव में गेहूं कटाई के दौरान एक मजदूर की थ्रेसर में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

सवाई माधोपुरApr 11, 2025 / 05:53 pm

Kamlesh Sharma

thresher machine accident
मलारना डूंगर (सवाईमाधोपुर)। निकटवर्ती बाढ़ बरियारा गांव में गेहूं कटाई के दौरान एक मजदूर की थ्रेसर में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर बाढ़ बरियारा गांव निवासी घनश्याम वैष्णव (45) है। वह परिवार में एकमात्र कमाने वाला था। मजदूरी कर बेटी तथा बहनों की जिम्मेदारी निभा रहा था। हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा है। बेटी व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी की 15 साल पहले ही मौत हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार घनश्याम गांव के ही भरतलाल मीणा के खेत पर थ्रेसर मशीन से गेहूं की कटाई करवाने गया था। रात डेढ़ बजे के लगभग अचानक उसके सिर पर बंधा गमछा थ्रेसर के रोलर में फंस गया। गमछे के साथ थ्रेसर ने उसे भी अंदर खींच लिया। अन्य मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर चालक ने थ्रेसर मशीन बन्द की, लेकिन तब तक रोलर में फंस कर कटर तक पहुंचने से मजदूर की मौत हो गई।
इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही ग्रामीण रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को थ्रेसर से बाहर निकाला। यह मंजर देख हर कोई सिहर गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर मलारना चौड़ सीएचसी पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

गेहूं निकलाते समय थ्रेसर में फंसी चुन्नी, दम घुटने से युवती की मौत

ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्त

थ्रेसर व ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। यह हादसा थ्रेसर चालक की लापरवाही है। नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
जितेंद्र कुमार सोलंकी, थानाधिकारी, मलारना डूंगर

Hindi News / Sawai Madhopur / गमछा बना मौत की वजह, थ्रेसर में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, मंजर देख हर कोई सिहर गया

ट्रेंडिंग वीडियो