पुलिस के अनुसार घनश्याम गांव के ही भरतलाल मीणा के खेत पर थ्रेसर मशीन से गेहूं की कटाई करवाने गया था। रात डेढ़ बजे के लगभग अचानक उसके सिर पर बंधा गमछा थ्रेसर के रोलर में फंस गया। गमछे के साथ थ्रेसर ने उसे भी अंदर खींच लिया। अन्य मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर चालक ने थ्रेसर मशीन बन्द की, लेकिन तब तक रोलर में फंस कर कटर तक पहुंचने से मजदूर की मौत हो गई।
इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही ग्रामीण रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को थ्रेसर से बाहर निकाला। यह मंजर देख हर कोई सिहर गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर मलारना चौड़ सीएचसी पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्त
थ्रेसर व ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। यह हादसा थ्रेसर चालक की लापरवाही है। नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
जितेंद्र कुमार सोलंकी, थानाधिकारी, मलारना डूंगर