scriptबारातियों से खचाखच भरी बस की छत पर खड़ा था युवक, हाईटेंशन लाइन ने दिया जोरदार झटका, मच गया हड़कंप | young man came under the grip of high tension line in Sawaimadhopur, passengers saved | Patrika News
सवाई माधोपुर

बारातियों से खचाखच भरी बस की छत पर खड़ा था युवक, हाईटेंशन लाइन ने दिया जोरदार झटका, मच गया हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारातियों से खचाखच भरी एक बस खिड़गी गांव से रहमानपुरा बंजारा ढाणी जा रही थी। बस शिवाड़ में महापुरा चौराहे के पास ही पहुंची थी कि बस की छत पर खड़ा एक 35 वर्षीय युवक अचानक से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

सवाई माधोपुरApr 08, 2025 / 05:18 pm

Rakesh Mishra

man gets electric shock from high tension line
राजस्थान के सवाईमाधोपुर के शिवाड़ कस्बे में महापुरा चौराहा पर एक निजी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इस दौरान बस में सवार बाराती बाल-बाल बचे। हादसे के दौरान एक युवक बस की छत पर खड़ा था। ऐसे में उसको करंट का झटका लगा और वह गिर गया। गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारातियों से खचाखच भरी एक बस खिड़गी गांव से रहमानपुरा बंजारा ढाणी जा रही थी। बस शिवाड़ में महापुरा चौराहे के पास ही पहुंची थी कि बस की छत पर खड़ा एक 35 वर्षीय युवक अचानक से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस दौरान की हाईटेंशन लाइन ने युवक को झटके से फेंक दिया। इसके बाद अचानक से किसी के गिरने की आवाज आई।

बाल-बाल बचे यात्री

देखते ही बस के सभी लोग दौड़कर युवक के पास पहुंचे। इस दौरान एक कमरू नामक युवक ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। इसके अलावा मुरारी माली, हनुमान जाट आदि ने बस में सवार बारातियों को बाहर निकाला। इसमें ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे। हादसे के दौरान चालक सहित सभी लोग डरे व सहमे नजर आए। जानकारों के अनुसार बस में करीब 150 से 200 लोग सवार थे। इनमें से कुछ लोग बस की छत पर भी बैठे थे। गनीमत रही कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक नीचे गिर गया, इससे अन्य लोग बच गए।
यह वीडियो भी देखें

हादसे के बाद भी देरी से पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया और लोगों की जान सकते में आ गई। इस दौरान पुलिस घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंची, जबकि जिस जगह हादसा हुआ था, उससे शिवाड़ चौकी की दूरी केवल 500 मीटर भी नहीं है।

झूलते तारों से खतरा

विद्युत निगम की लापरवाही से कस्बे में महापुरा चौराहे पर झूलते तारों से खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि झूलते तारों को लेकर कई बार विद्युत निगम को शिकायत की है, लेकिन तारों को ऊंचा नहीं कराया जाता। इससे हादसे का अंदेशा बना है।

Hindi News / Sawai Madhopur / बारातियों से खचाखच भरी बस की छत पर खड़ा था युवक, हाईटेंशन लाइन ने दिया जोरदार झटका, मच गया हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो