scriptरणथंभौर : जंगल से बाहर निकलकर आई बाघिन सुल्ताना, वॉलंटियर पर किया हमला | tigress sultana attacked forest department volunteer in Ranthambore | Patrika News
सवाई माधोपुर

रणथंभौर : जंगल से बाहर निकलकर आई बाघिन सुल्ताना, वॉलंटियर पर किया हमला

रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बाघिन टी-107 सुल्ताना मंगलवार को जंगल से निकलकर बाहर आ गई। इस दौरान बाघिन सुल्ताना की मॉनीटरिंग कर रहे वन विभाग के वॉलंटियर पर बाघिन ने झपट्टा मार दिया।

सवाई माधोपुरApr 01, 2025 / 06:51 pm

Kamlesh Sharma

tigress sultana

File Photo

सवाईमाधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बाघिन टी-107 सुल्ताना मंगलवार को जंगल से निकलकर बाहर आ गई। इस दौरान बाघिन सुल्ताना की मॉनीटरिंग कर रहे वन विभाग के वॉलंटियर पर बाघिन ने झपट्टा मार दिया, जिससे वॉलंटियर को हल्की खरोंच आई। वन विभाग की टीम तुरंत वॉलंटियर को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर्स ने वॉलंटियर को रेबीज का इंजेक्शन लगाकर प्राथमिक उपचार किया और छुट्टी दे दी।
वॉलंटियर रामलाल मीणा ने बताया कि दो दिन से बाघिन सुल्ताना का मूवमेंट जंगल से बाहर बना हुआ है। जिसकी वन विभाग की टीम की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। मंगलवार सुबह बाघिन के आलनपुर क्षेत्र में आने सूचना मिली थी। सूचना पर सुबह 6 बजे नाका वनपाल महेंद्र सिंह राजावत मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर वन विभाग की टीम ने लोगों को मौके से दूर हटाया।
यह भी पढ़ें

जब भालुओं का बाघिन से हुआ सामना…दुम दबाकर भागे, देखें रोचक VIDEO

वन विभाग की टीम बाघिन की मॉनिटरिंग कर रही थी। तभी अचानक बाघिन उत्तेजित हो गई। बाघिन ने उत्तेजित होकर वॉलंटियर रामलाल (40) पुत्र सांवरलाल मीणा निवासी निझरना तहसील लालसोट, जिला दौसा पर हमला कर दिया। इस दौरान रामलाल नीचे बैठ गया और बाघिन रामलाल के ऊपर से निकल गई। जिससे रामलाल के सिर में हल्की सी खरोच आई। फिलहाल रामलाल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वन विभाग की टीम की ओर से बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

Hindi News / Sawai Madhopur / रणथंभौर : जंगल से बाहर निकलकर आई बाघिन सुल्ताना, वॉलंटियर पर किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो