जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि बिजली कंपनी बिल बकाया होने पर गांवों की बिजली सप्लाई बंद कर रही है। कुछेक बकायदार के चक्कर में पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद करना गलत है। बिजली कंपनी उन उपभोक्ता और किसानों के साथ गलत कर रही है जो बिल जमा करते हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुजराती ने कहा कि बिजली कंपनी ने ग्राम पंचायत बिलकिसगंज के सरपंच को पत्र लिख बकाया जमा नहीं होने पर बिजली सप्लाई बंद करने की धमकी दी गई है, यह बिजली कंपनी का तानाशाही पूर्ण रवैया है। एक तरफ भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है, दूसरी तरफ गेहूं की थ्रेसिंग में लगे किसानों पर दबाव बनाने के लिए बिजली सप्लाई बंद कराई जा रही है। किसान अपनी फसल अभी मंडी में बेच भी नहीं पाया है, उससे पहले ही बिजली कंपनी ने दबाव बनाना शुरु कर दिया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुजराती ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि वर्तमान में किसान अपनी फसल काटने में लगा हुआ है, ऐसे में बिजली कंपनी किसानों को परेशान कर रही है। बिजली कंपनी किसानों को दिए नोटिस वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी जिलेभर में आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में प्रीतम दयाल चौरसिया, राजेन्द्र वर्मा, रमेश गुप्ता, राजाराम कसोटिया, विवेक राठौर, घनश्याम यादव, सीताराम भारती, रामायण प्रसाद शुक्ला, ओम बाबा राठौर, अरूण राय, सुनील दुबे, राजेश भूरा यादव, घनश्याम मीना, मनोज परमार, सुरेश निवारिया, नरेंद्र खंगराले, केके रिछारिया, मुकेश गरोंडिया, भगत सिंह तोमर, तुलसी राठौर, कमलेश चाण्डक उपस्थित थे।