scriptसीवन शुद्धिकरण के लिए देंगे पीले चावल | Yellow rice will be given for sewn purification | Patrika News
सीहोर

सीवन शुद्धिकरण के लिए देंगे पीले चावल

सीवन शुद्धीकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार देर शाम शहर में सीवन शुद्धीकरण अभियान के तहत जागरुकता के लिए शहर में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में शहर के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। अब शनिवार को सीवन नदी के शुद्धिकरण अभियान से शहरवासियों को जोड़ने के लिए समिति की तरफ से […]

सीहोरMar 29, 2025 / 06:23 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

शहर में गुरुवार को निकाली बाइक रैली।

सीवन शुद्धीकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार देर शाम शहर में सीवन शुद्धीकरण अभियान के तहत जागरुकता के लिए शहर में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में शहर के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। अब शनिवार को सीवन नदी के शुद्धिकरण अभियान से शहरवासियों को जोड़ने के लिए समिति की तरफ से घर-घर पीले चावल का वितरण किया जाएगा।
सीवन नदी समिति के द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल वितरण कर जीवनदायनी नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए जागरुक किया जाएगा। रविवार को शाम 4 बजे सीवन नदी के महिला घाट पर बैठक होगी, जिसमें जन अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और कलेक्टर बालागुरु के आदि को बुलाया गया है। 9 अप्रेल को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा श्रमदान करेंगे। इसी के साथ आगे की भूमिका तैयार होगी।

Hindi News / Sehore / सीवन शुद्धिकरण के लिए देंगे पीले चावल

ट्रेंडिंग वीडियो