scriptमां नर्मदा परिक्रमा से लौटे श्रद्धालु का ग्रामीणों ने किया स्वागत | Villagers welcomed the devotees who returned from Maa Narmada Parikrama | Patrika News
सीहोर

मां नर्मदा परिक्रमा से लौटे श्रद्धालु का ग्रामीणों ने किया स्वागत

मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करके वापस गांव लौटने पर अनूप पटेल का ग्रामवासियों ने हनुमान मंदिर में माला पहनाकर स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान पंचायत भवन में जुलूस को रोककर सरपंच, सचिव, उपसरपंच, सहायकसचिव ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। अनूप पटेल चार महिने पहले गुड़भेला […]

सीहोरMar 23, 2025 / 05:33 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

पंचायत भवन में किया स्वागत




मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करके वापस गांव लौटने पर अनूप पटेल का ग्रामवासियों ने हनुमान मंदिर में माला पहनाकर स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान पंचायत भवन में जुलूस को रोककर सरपंच, सचिव, उपसरपंच, सहायकसचिव ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
अनूप पटेल चार महिने पहले गुड़भेला से मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने के लिए रवाना हुए थे। शनिवार को मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर वापस गांव लौटे है। अनूप पटेल ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से ही यह यात्रा पूरी हो सकी हैं। इस दौरान सरपंच पवन चंद्रवंशी, कृपाल सिंह, जितेंद्र पटेल, बनप सिंह, सुमित पटेल, अर्जुन पटेल, गजराज सिंह, सजन सिंह मौजूद रहे।
Red Heart
Today

Hindi News / Sehore / मां नर्मदा परिक्रमा से लौटे श्रद्धालु का ग्रामीणों ने किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो