scriptशाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है अधिकतर सडक़, लगता है डर | Patrika News
सिवनी

शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है अधिकतर सडक़, लगता है डर

पत्रिका रक्षा कवच-अपराधों के विरूद्ध महिला सुरक्षा अभियान

सिवनीFeb 14, 2025 / 12:48 pm

ashish mishra

सिवनी. शाम के ढलने के साथ ही शहर में अधिकतर जगह सडक़ों पर अंधेरा हो जाता है। ऐसे में एक कॉलेज जाने वाली लडक़ी से लेकर ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं के लिए पैदल घर पहुंचना किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने से कम नहीं होता। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह काफी मुश्किल हो जाता है। राह चलते लडक़ी को किसी भी तरह की घटना का सामना ना करना पड़े, वो कहां पहुंच गई है, कब तक घर आएगी, इन सारे सवालों के जवाब के लिए उनके फोन बजने लग जाते हैं। पत्रिका ने गुरुवार रात शहर के कुछ हिस्सों का जायजा लिया। रात 9 बजे बस स्टैंड से आगे पोस्टऑफिस से भैरोगेज जाने वाले मार्ग, जिला अस्पताल के पास, रेलवे स्टेशन जाने वाली सडक़ का अधिकतर हिस्सा में अंधेरा छाया हुआ था। ऐसे में इन जगहों पर कभी भी अपराधिक घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
लाइट के साथ पेट्रोलिंग जरूरी
क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग भी कम हो रही है। वहीं कई जगहों पर लाइट की व्यवस्था तो की गई है, लेकिन वह प्रर्याप्त नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि इन जगहों पर लाइट की प्रर्याप्त व्यवस्था हो। पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग करे।

Hindi News / Seoni / शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है अधिकतर सडक़, लगता है डर

ट्रेंडिंग वीडियो