Crime: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर युवक से लाखों की ठगी
छपारा पुलिस ने छत्तीसगढ़ निवासी आरोपी को किया गिरफ्तार


सिवनी. सोशल साइट पर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला छपारा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक बेरोजगार युवक से छत्तीसगढ़ के एक आरोपी ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर तीन लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बर्रा निवासी प्रियकेंश यादव पिता सीताराम यादव(21) की सोशल साइट पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला निवासी आरोपी सूरज कुर्रे पिता संतोष कुर्रे से दोस्ती हुई। आरोपी ने अपनी डीपी पर पुलिस की वर्दी वाली फोटो लगा रखी थी। आरोपी ने प्रियकेंश से बातचीत में बताया कि वह पुलिसकर्मी है और बालाघाट जिले में पदस्थ है। उसने बेरोजगार प्रियकेंश को सांझे में लिया और कहा कि पैसे खर्च करोगे तो मैं बालाघाट में ही पुलिस की नौकरी दिलवा दूंगा। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी को बालाघाट में बुलाया और पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपए लिए। इसी तरह धीरे-धीरे विभिन्न माध्यम से 3,26,871 रुपए ले लिए। अंतिम किश्त के रूप में 40 हजार रुपए देने की बात हुई। प्रार्थी को जब संदेह हुआ तो उसने पूरी बात अपने परिचित को बताई। इसके बाद आरोपी को पैसे देने के लिए छपारा बुलाया गया। जिस पर वह राजी हो गया। प्रार्थी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल, पैनकार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Seoni / Crime: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर युवक से लाखों की ठगी