एसपी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अंधरगांव निवासी आरोपी संजीत सोनी एवं उसके भाई संदीप सोनी से पूछताछ की गई। जिसमें दोनों ने आरोपी अपने मामा विकास सोनी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। कार संदीप सोनी चला रहा था। वहीं संजीत एवं विकास बाइक से लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने सोने-चांदी से भरे बैग को महाराष्ट्र के भंडारा जिले के हरदुली में स्थित दुकान में छुपा दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप सोनी की कुरई में दिवाकर ज्वेलर्स नाम की दुकान है। आरोपियों ने व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी संदीप सोनी पिता लखिन्दर सोनी(25) निवासी ग्राम-अंधडग़ांव, जिला-भंडारा, महाराष्ट्र हाल निवासी कुरई, संदीप सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीसरा आरोपी विकास सोनी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक, कार एवं जेवरात से भरा बैग जब्त कर लिया है।
जिले में लूट की वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं। हालांकि कई मामले को बताने में पुलिस बच रही है। बीते 6 फरवरी को कुरई थाना क्षेत्र में किसान से हुई लूट का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शिक्षक को भी लुटेरों ने निशाना बनाया था। बंधक बनाकर नकदी लेकर फरार हो गए थे। उस मामले में भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है।
सर्राफा व्यापारी से लूट मामले का खुलासा करने में एसडीओपी बरघाट ललित गठरे के निर्देशन में कुरई थाना प्रभारी कृपाल शाह तेकाम, थाना प्रभारी अरी आशीष खोब्रागडे, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, अजय सिंह परिहार, सत्य कुमार इनवाती, बालचंद नगरधने, अविनाश पाण्डेय, यशपाल उइके, दिनेश मसखरे, जयंत भलावी, चेतन शर्मा, अजय बघेल, प्रकाश जंगेला की सराहनीय भूमिका रही।