scriptMurder: जादू-टोना के संदेह में की थी बुजुर्ग की हत्या | The old man was murdered on suspicion of witchcraft | Patrika News
सिवनी

Murder: जादू-टोना के संदेह में की थी बुजुर्ग की हत्या

बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नंदौरा में हुए हत्या का खुलासा, चारों आरोपी गिरफ्तार

सिवनीApr 03, 2025 / 03:30 pm

ashish mishra


सिवनी. बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नंदौरा में हुए बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि 28 मार्च की रात्रि में चौकीदारी कर रहे गांव निवासी दो बुजुर्ग भाईयों पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी मोहनीश बैश ने बताया कि घायल बुजुर्ग के बयान के आधार पर तकनीकी मदद से पुलिस ने आरोपी राजकुमार ठाकरे पिता रंगलाल ठाकरे (40) निवासी नंदोरा, मुकेश पिता मसराम मात्रे (32) निवासी नगझिर, कैलाश पिता सूरज तिरेटे (32) निवासी नगझिर एवं करन पिता गंगाराम तिरेटे (32) को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।आरोपी ने बताया कि मृतक ईश्वरी के साथ करीब 4-5 वर्षों से जादू-टोना को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी के परिवार में कोई न कोई बीमार रहता था। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। राजकुमार को शंका थी की पड़ोसी ईश्वरी ने जादू-टोना किया है। तब आरोपी ने अपने रिश्तेदार मुकेश, कैलाश एवं करन के साथ मिलकर 28 मार्च की रात दोनों भाई ईश्वरी और बन्नेलाल पर जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से ईश्वरी की हत्या कर दी। इसी दौरान भाई बन्नेलाल जग गया। बीच-बचाव करने पर उसे भी कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इस कार्रवाई मेंं अनुविभागीय अधिकारी ललित गठरे, थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश बैस, सत्येन्द्र उपाध्याय, बालचंद धोरमारे, ललता प्रसाद पटले, रविकांत, राजेन्द्र कटर, उलेश, मुकेश, दिनेश, नेपेन्द्र चौधरी का विशेष योगदान रहा।

Hindi News / Seoni / Murder: जादू-टोना के संदेह में की थी बुजुर्ग की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो