scriptGood initiative: जिले के कलेक्टर की पहल लाने लगी रंग, लोग बढ़-चढकऱ कर रहे दान | gThe initiative of the district collector is showing results, people are donating generously | Patrika News
सिवनी

Good initiative: जिले के कलेक्टर की पहल लाने लगी रंग, लोग बढ़-चढकऱ कर रहे दान

दानदाता आ रहे आगे, 88 बच्चों के लिए उपलब्ध कराई डेस्क

सिवनीMay 11, 2025 / 01:31 pm

ashish mishra


सिवनी. जिला प्रशासन के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए डेस्क एवं बेंच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे ‘गिफ्ट अ डेस्क’ अभियान रंग लाने लगा है। दानदाता आगे आकर विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशन में सुगम कक्षा से सरल शिक्षा अभियान के अंतर्गत जन सहयोग से अभियान की यह पहल की गई है। जिससे बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक संगठन एवं गणमान्य नागरिक जुडकऱ स्वेच्छा से स्कूलों को डेस्क गिफ्ट कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जनपद पंचायत केवलारी के सुदूर ग्राम पीपरदोन में आयोजित हुए कार्यक्रम में कलेक्टर शामिल हुई। उन्होंने रतनपुर पंचायत अंतर्गत आने वाले 6 स्कूलो में कक्षा 1 से 5 वीं में अध्ययनरत 88 बच्चों के लिए डेस्क गिफ्ट कर रहे 51 दानदाताओं का आभार माना। उन्होंने पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामों के दानदाताओं द्वारा धनराशि एकत्रित कर अभियान में पांच स्कूलों में डेस्क उपलब्ध कराने पर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके सहयोग से इन स्कूलों में अध्ययन कर रहे तथा भविष्य में भी पढऩे वाले बच्चों को बडी सुविधा होगी। उन्होंने स्कूल के उन्नयन कार्य में आगामी समय में भी सहयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने डेस्क पाकर उत्साहित बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
1367 विद्यालयों में है जरूरत
जिले के 1367 प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए अनुमानित 20347 डेस्क की जरूरत है। इसे देखते हुए प्रशासन मुहिम चला रही है।

Hindi News / Seoni / Good initiative: जिले के कलेक्टर की पहल लाने लगी रंग, लोग बढ़-चढकऱ कर रहे दान

ट्रेंडिंग वीडियो