mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी बीवियों को कंट्रोल में रखने के लिए कुछ पतियों ने ऐसा काम कर डाला कि वो अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। दरअसल इन लोगों ने एक तांत्रिक के कहने पर मरी हुई बाघिन के पंजे काट लिए थे और दांत उखाड़ने के बाद खाल काट ली थी। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए ये कहानी बताई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
सिवनी जिले में पेंच टाइगर रिजर्व एरिया में 26 अप्रैल 2025 को एक बाघिन का शव मिला था। जांच में पता चला कि बाघिन की मौत तो स्वाभाविक है लेकिन उसके पंजे काटे दिए गए थे। नुकीले दांत निकाले गए थे और खाल भी उतारी गई थी। इसके कारण वन विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर से पता चला कि इस कार में पांच लोग शामिल हैं जिनके नाम राज कुमार, झाम सिंह, छबि लाल, रत्नेश पार्टे और मनीष उइके हैं इस आधार पर सभी को गिरफ्तार किया गया।
बीवी को कंट्रोल करने पतियों ने काटे पंजे, निकाले दांत
आरोपियों को पकड़कर जब उनसे पूछताछ की गई तो राज और झाम नाम के दो आरोपियों ने जो कहानी बताई है उसे सुनकर वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नियों को कंट्रोल करने के लिए ये किया था। आरोपियों के मुताबिक उनसे एक तांत्रिक ने कहा था कि बाघ के पंजों और दांतों से तंत्र करने पर ऐसी शक्ति मिलती है जिससे पत्नी को वश में किया जा सकता है। जब वो दांत और पंजे लेकर आए तो तांत्रिक ने बाघ की खाल और मांगी जिसे लेने वो फिर से जंगल में गए थे और इसी दौरान उन्हें किसी ने देख लिया और वो पकड़े गए।