बीजेपी नेता के पिता से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की मारपीट…
फोटो खिंचाने को लेकर हुए विवाद में शादी कार्यक्रम के बीच ही हाथा पाई होने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह विवाद शांत कराया। लेकिन किसी को क्या पता था कि हरिशंकर और मुकेश के मन में गुस्से की आग धधक रही है। देर रात जब दूल्हे का मामा संतोष शादी समारोह से बाहर निकला तो घात लगाए बैठे दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी हरिशंकर एवं मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।