scriptएसपी पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, शपथ पत्र में मांगा जवाब, ये है मामला… | mp news High Court directed Seoni SP to submit reply on affidavit | Patrika News
सिवनी

एसपी पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, शपथ पत्र में मांगा जवाब, ये है मामला…

mp news: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने के मामले में अपनाया सख्त रूख…।

सिवनीApr 30, 2025 / 08:28 pm

Shailendra Sharma

mp high court
mp news: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए एसपी को शपथ पत्र में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश सिवनी एसपी को दिए गए हैं और मामला सिवनी जिले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित किए जाने का है। हाईकोर्ट ने सिवनी एसपी से पूछा है कि आखिर अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। कोर्ट ने धूमा टीआई को भी शपथ पत्र में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मूर्ति खंडित करने का मामला

सिवनी जिले के धूमा थाना इलाके में कुछ समय पहले संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किसी ने खंडित कर दिया था। मूर्ति को खंडित किए जाने के बाद लोगों ने जमकर विरोध किया था लेकिन इस मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे। सिवनी के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र अहिरवार ने एक याचिका दायर की थी जिसकी पैरवी अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने हाईकोर्ट में की।
यह भी पढ़ें

लव मैरिज के तीसरे दिन जेठ ने तोड़ी मर्यादा, पति बोला- ‘चुप रहो…’


7 मई तक शपथ पत्र में जवाब दें एसपी- हाईकोर्ट

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायाधीश विवेक जैन की बैच ने सख्त निर्देश सिवनी एसपी को दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि एसपी अगली सुनवाई पर अपना जवाब शपथ पत्र पर लिखकर कोर्ट में पेश करें। इसके साथ ही कोर्ट ने धूमा थाना प्रभारी से भी शपथ पत्र पर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी।

Hindi News / Seoni / एसपी पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, शपथ पत्र में मांगा जवाब, ये है मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो