scriptLokayukta trap: कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के कहने पर 40 हजार की रिश्वत लेते सेल्समैन पकड़ाया | Salesman caught taking bribe of 40 thousand rupees on the instructions of Junior Supply Officer | Patrika News
सिवनी

Lokayukta trap: कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के कहने पर 40 हजार की रिश्वत लेते सेल्समैन पकड़ाया

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

सिवनीFeb 28, 2025 / 04:26 pm

ashish mishra

सिवनी. जबलपुर लोकायुक्त ने आपूर्ति कार्यालय में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सेल्स मैन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले के कहने पर आवेदक से 73 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे। मामला 40 हजार रुपए पर फाइनल हुआ था। लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया कि आवेदक संतराम कन्नौजिया की पत्नी सीमा कालीरात में आदर्श स्व-सहायता समूह चलाती हैं। धान खरीदी केन्द्र एवं राशन की दुकान संचालित करती हैं। सिवनी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने इसका निरीक्षण किया था और कमी पाई थी। राशन की दुकान में कमी पूर्ति करने एवं धान खरीदी में पचास पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से 73 हजार रुपए की राशि रिश्वत के रूप में मांग की गई थी। इनके कहने पर सेल्स मैन कैलाश सनोडिया को 40 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं सेल्समैन कैलाश सनोडिया पर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Seoni / Lokayukta trap: कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के कहने पर 40 हजार की रिश्वत लेते सेल्समैन पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो