scriptबेटियों का दबदबा : किराए के मकान में रहकर की पढाई, प्रदेश की सूची में दूसरा स्थान | Patrika News
शहडोल

बेटियों का दबदबा : किराए के मकान में रहकर की पढाई, प्रदेश की सूची में दूसरा स्थान

जिले में कक्षा 10वीं के 8421 और 12वीं के 6997 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

शहडोलMay 07, 2025 / 12:01 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. किराए के मकान में रहकर नियमित 6-8 घंटे पढ़ाई कर हीना देवी ने प्रदेश की सूची में दूसरा स्थान अर्जित किया है। मूलत: अनूपपुर जिले के छोटे से गांव लीलाटोला निवासी हीना देवी के पिता भम्म बंजारा शिक्षक है। गांव व आस-पास कोई बेहतर विद्यालय न होने व बेटी की पढाई के प्रति लगन को देखते हुए पिता ने उसे नगर के ज्ञानोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाया। हिना ने कक्षा 10वीं में जिले की प्रवीण्य सूची में जगह बनाई थी। सिविल सेवा में जाने की चाह के चलते उसने कला संकाय चुना और अब 12वीं में 500 में से 488 अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।

दबाव नहीं लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें

हाईस्कूल में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ार के छात्र वैभव कुमार सिंह पिता सत्यपाल सिंह ने प्रदेश की सूची में नौंवी स्थान प्राप्त किया है। वैभव ने 500 में से 492 अंक अर्जित किए हैं। उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के साथ माता पिता को दिया है। वैभव का कहना है कि विद्यार्थियों को प्रेशर नहीं बल्कि लक्ष्य लेकर पढ़ाई करना चाहिए। नियमित 5-6 घंटे बिना किसी तनाव की पढ़ाई करने से कठिन से कठिन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। वैभव अब गणित समूह से आगे की पढा़ई कर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

जिले में भी टॉप पर रहीं बेटियां

मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसमें कुल परीक्षा परिणाम के साथ ही मेरिट लिस्ट में भी बेटियां टॉप पर रही है। कक्षा 12वीं में जिले की तीन छात्राओं ने वहीं कक्षा 10वीं में एक छात्र ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। जिले में हाईस्कूल के 83.72 और हायर सेकेन्ड्री के 83.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष का परिणाम बेहतर रहा है। पिछले वर्ष हाई स्कूल में 55.93 व हायर सेकंडरी में 48 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हुए थे। जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। साथ ही मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

बच्चों में दिखा उत्साह, सुबह से रहा इंतजार

बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने मिला। सुबह से परीक्षा परिणाम को लेकर सभी इंतजार करते रहे। परिणाम की घोषणा होने के साथ ही सभी मोबाइल के माध्यम से व ऑनलाइन सेंटर पहुंचकर अपना-अपना परीक्षा परिणाम देखते नजर आए। इस दौरान जिन छात्रों का उत्कष्ट प्रदर्शन रहा उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।

बुआ के यहां रहकर की पढ़ाई, प्रदेश में 8वां स्थान

मूलत: जबलपुर निवासी सौम्या तिवारी पिता शैलेश तिवारी ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल ने कला संकाय में 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 8वां स्थान प्राप्त किया है। सौम्या शहडोल में अपनी बुआ रीता शर्मा के यहां रहकर पढ़ाई की और यह मुकाम हासिल किया। उन्होने बताया कि वह लक्ष्य लेकर चलती थी कि 8-10 घंटे पढ़ाई करनी ही है। इस बीच वह सभी विषयों का रिवीजन करती थी। सौम्या अब स्नातक की पढाई करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। इसी प्रकार जीव विज्ञान समूह में तिशा जसुजा पिता अजीत जसुजा टाइम पब्लिक स्कूल ने 500 मे से 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 6वां स्थान प्राप्त किया है।

Hindi News / Shahdol / बेटियों का दबदबा : किराए के मकान में रहकर की पढाई, प्रदेश की सूची में दूसरा स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो