scriptझगड़ा हुआ तो नवविवाहिता ने कुएं में लगाई छलांग, पीछे से पति भी कूदा… | mp news wife jumped into well husband also jumped behind her both saved | Patrika News
शहडोल

झगड़ा हुआ तो नवविवाहिता ने कुएं में लगाई छलांग, पीछे से पति भी कूदा…

mp news: पति-पत्नी के कुएं में कूदने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला..।

शहडोलMay 06, 2025 / 08:13 pm

Shailendra Sharma

SHAHDOL
mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पारिवारिक विवाद के बाद एक नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पत्नी को कुएं में कूदता देख पति ने भी उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। घटना से हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए रेस्क्यू कर पति-पत्नी दोनों की जान बचाई और उन्हें कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना शहडोल जिले के सीधी थाने के पौड़ी गांव की है। जहां नौढ़िया गांव का रहने वाला सौरभ मौर्य शादी के बाद अपनी नवविवाहिता को लेकर नाना के घर आया था। बताया जा रहा है कि जब नाना के घर से वापस अपने माता-पिता के घर छत्तीसगढ़ चलने के लिए सौरभ ने पत्नी से कहा तो उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्स में पत्नी घर से बाहर निकली और निर्माणाधीन कुएं में छलांग लगा दी। पत्नी को कुएं में कूदते देख पति सौरभ ने भी उसे बचाने के लिए पीछे से कुएं में कूद गया।
यह भी पढ़ें

घंटों गायब रहे मोदी सरकार के मंत्री के शरीर पर मिले चोट के निशान, मचा हड़कंप..


सौरभ और उसकी पत्नी के कुएं में कूदने की सूचना परिजन ने जैसे ही सीधी थाना पुलिस को दी तो तुरंत मौके पर पहुंची और बिना देर किए रेस्क्यू कर पति-पत्नी को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला। थाना प्रभारी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि नवविवाहिता के बीच पिता के घर जाने न जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद ये घटना हुई दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Hindi News / Shahdol / झगड़ा हुआ तो नवविवाहिता ने कुएं में लगाई छलांग, पीछे से पति भी कूदा…

ट्रेंडिंग वीडियो