एमपी में बड़ा रेल हादसा टला, पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, रेलवे अलर्ट
Major Rail Accident Avert : सिंहपुर रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और बोगी को वापस पटरी पर चढ़ाया।
Major Rail Accident Avert :मध्य प्रदेश के शहडोल में शनिवार की देर रात मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना जिले के अंतर्गत आने वाले सिंहपुर रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर घटी है। बता दें कि, कटनी से बिलासपुर की ओर जा रही कॉपर लोड से भरी मालगाड़ी का गार्ड वैन डिब्बा पटरी से उतर गया।
घटना की जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे की टीम ने दर रात को ही गार्ड वैन को पटरी पर दोबारा चढ़ाने का काम शुरू कर दिया, जिसे रविवार की सुबह तक पूरा कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि देर रात तक गार्ड ब्रेक वैन डिब्बे को पटरी में लाने का काम चला। इस दौरान अप और डाउन मेन लाइन पूरी तरह चालू रही। रेलवे के आवागमन में कोई बाधा नहीं आई। सभी गुड्स और यात्री ट्रेन सुचारू रूप से संचालित होती रही। बता दें कि, सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के गार्ड का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसे सफलता पूर्वक वापस पटरी पर चढ़ा दिया गया है।
इधर, डिब्बा वापस पटरी पर चढ़ाने की कार्रवाई में जुटे टीम के सदस्य का कहना है कि, हादसा लूप लाइन पर हुआ था। अगर यही मैन लाइन पर होता तो यातायात प्रभावित हो सकता था। जबकि, ट्रेन की रफ्तार तेज होने पर बड़ा हादसा हो सकता था।
Hindi News / Shahdol / एमपी में बड़ा रेल हादसा टला, पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, रेलवे अलर्ट