scriptबिल्ली ने मारा पंजा तो युवक ने कर दिया नजर अंदाज, अब हुआ ये… | mp news cat hit paw young man health deteriorated few days later died in hospital | Patrika News
शाहडोल

बिल्ली ने मारा पंजा तो युवक ने कर दिया नजर अंदाज, अब हुआ ये…

MP NEWS: बिल्ली के पंजा मारने के कुछ दिन युवक की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था…।

शाहडोलFeb 19, 2025 / 09:25 pm

Shailendra Sharma

SHAHDOL
MP NEWS: मध्यप्रदेश के शहडोल में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है यहां एक 22 साल के एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि युवक को एक बिल्ली ने पंजा मारकर घायल कर दिया था और युवक ने इस बात को नजर अंदाज कर दिया था।
deepak
शहडोल जिले के अमलाई थाना इलाके के चीफ हाउस के रहने वाले 22 साल के युवक दीपक कोल को इलाज के लिए SECL सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया था। यहां इलाज के दौरान दीपक की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई है। दीपक की मौत की वजह क्या है इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन परिजन ने जो बात बताई है वो हैरान कर देने वाली है।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले के कलेक्टर-एसपी को नोटिस, 28 फरवरी को बुलाया दिल्ली


दीपक के परिजन के मुताबिक उनके घर में एक बिल्ली अक्सर आया करती थी एक दिन उस बिल्ली ने दीपक पर हमला कर दिया था और उसे पंजा मार दिया था। बिल्ली के पंजा मारने से दीपक को चोट आई थी लेकिन उसने इस बात को नजर अंदाज कर दिया। इस घटना के कुछ दिन बाद अचानक दीपक की तबीयत बिगड़ने लगी और अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन को आशंका है कि बिल्ली के पंजा मारने के कारण ही दीपक की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हुई है।

Hindi News / Shahdol / बिल्ली ने मारा पंजा तो युवक ने कर दिया नजर अंदाज, अब हुआ ये…

ट्रेंडिंग वीडियो