scriptमां के प्रेमी के कारण पिता ने की थी आत्महत्या, 12 साल बाद बेटों ने लिया बदला | mp news Father committed suicide because of mother lover sons took revenge after 12 years | Patrika News
शाहडोल

मां के प्रेमी के कारण पिता ने की थी आत्महत्या, 12 साल बाद बेटों ने लिया बदला

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शाहडोलJan 14, 2025 / 07:44 pm

Himanshu Singh

mp crime news
MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मां के प्रेमी की दोनों बेटों ने मिलकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि मां के अफेयर के चलते पिता ने 12 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से दो भाइयों में बदला लेने की आग भड़क रही थी। हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
यह पूरा मामला सीधी थाना अंतर्गत ग्राम मीठी का है। यहां पर नाई का काम करने वाले चोखे लाल नापित की दो दिन पहले ही दो भाई आरिफ और शाकिर ने मिलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को 8 किलोमीटर दूर जंगल के फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, नाई चोखेलाल का आरोपियों की मां से नजायज संबंध होने के कारण पिता ने 12 साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद भी नाई का संबंध आरोपियों की मां से बना हुआ था। लगातार उसका घर आना-जाना भी हुआ करता था। तभी से दोनों भाइयों के यह बात खटक रही थी। बदला लेने के लिए दोनों ने 12 साल के इंतजार के बाद मौका देखकर घटना को अंजाम दे दिया।

Hindi News / Shahdol / मां के प्रेमी के कारण पिता ने की थी आत्महत्या, 12 साल बाद बेटों ने लिया बदला

ट्रेंडिंग वीडियो