सुहागरात के लिए गिफ्ट लेने गया था दूल्हा
शहडोल जिले के झिरिया गांव के रहने वाले 20 साल के दीपेन्द्र साकेत की बारात 20 अप्रैल को सीधी जिले के मगरोहर गांव गई थी। जहां धूमधाम से उसकी शादी हुई और 21 अप्रैल की दोपहर करीब 1 बजे दूल्हा दीपेन्द्र अपनी नई नवेली दुल्हन को विदा कर अपने घर यानी ससुराल लेकर आया। घर में रस्में चल रही थीं इसी दौरान दूल्हा दीपेन्द्र सुहागरात पर दुल्हन को देने वाला गिफ्ट खरीदने के लिए चला गया। यह भी पढ़ें
बिलखती रही बहन..भाई ने पहले कराई जमीन की लिखा-पढ़ी फिर दी पिता को मुखाग्नि..

दहेज में मिली बाइक से एक्सीडेंट
दीपेन्द्र को शादी में बाइक दहेज में मिली थी वो दहेज में मिली नई बाइक से खुशी-खुशी नई दुल्हन के लिए सुहागरात का गिफ्ट लेने ब्यौहारी गया था लेकिन वहां से वापस नहीं लौट पाया। जानकारी के मुताबिक ब्यौहारी से लौटते वक्त घर से करीब दो किमी. पहले ही सराई सांधा गांव के पास रॉन्ग साइड से आ रही एक दूसरी बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दूल्हे दीपेन्द्र व दूसरे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हुआ है। यह भी पढ़ें