scriptकोयला खदान में लगी भीषण आग; करोड़ों की मशीन जलकर खाक, मची अफरा-तफरी | mp news massive fire broke out in coal mine Machines worth crores burnt to ashes creating chaos | Patrika News
शाहडोल

कोयला खदान में लगी भीषण आग; करोड़ों की मशीन जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित कोयला खदान में उत्पादन के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई। जिससे खदान में हड़कंप मच गया।

शाहडोलJan 05, 2025 / 06:35 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर सामने है। यहां पर कोयला उत्पादन के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई। जिससे खदान के चारों ओर अफरा-तफरा मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाया।
पूरा मामला एसईसीएल सोहागपुर की बताई जा रही है। धनपुरी स्थित खदान में ड्रिल करते वक्त मशीन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने मशीन को चपेट में लिया। जिससे करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई।
हादसे की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक ड्रिल मशीन जलकर खाक हो गई थी। घटना के बाद से कोयला उत्पादन का काम पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Shahdol / कोयला खदान में लगी भीषण आग; करोड़ों की मशीन जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो