कूलर, पंखों की बढ़ी मांग, मटकों की सजी दुकानें
गर्मी के तेवर देखते हुए कूलर पंखो की मांग बढ़ गई है। व्यापारियों ने भी इसके लिए दुकानें सजा ली हैं। कूलर की रिपेयरिंग के साथ ही खस व अन्य पाट्र्स की दुकानों में भीड़ देखने मिल रही है। इसके अलावा शीतल पेजयल के लिए नगर के बुढ़ार रोड, जयस्तंभ चौक, बाईपास रोड, बुढ़ार रोड सहित अन्य जगह मटके व सुराही की दुकानें सजी हुई हैं। यहां प्रतिदिन लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं।
बुखार के साथ उल्टी दस्त के पहुंच रहे मरीज
मौसम में उतार चढ़ाव के वजह से सर्द गर्म की स्थिति निर्मित हो रही है। इससे लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। जिला चिकित्सालय के एमडी डॉ गंगेश टांडिया ने बताया कि सर्द गर्म की वजह से वॉयरल फीवर के साथ ही उल्टी दस्त के केस इन दिनों अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा पीलिया के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मौसम को देखते हुए लोगों को अभी सावधानी बरतने की आवश्यता है।