scriptकिराना दुकान की सीट तोडकऱ सामान व नकदी ले गए चोर | Patrika News
शहडोल

किराना दुकान की सीट तोडकऱ सामान व नकदी ले गए चोर

दुकानदार से पुलिस ने मांगी चोरी गए सामानों की लिस्ट

शहडोलApr 10, 2025 / 12:06 pm

Kamlesh Rajak

दुकानदार से पुलिस ने मांगी चोरी गए सामानों की लिस्ट
शहडोल. धनपुरी थानान्तर्गत अज्ञात आरोपी किराना दुकान की सीट तोडकऱ सामान व नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर दुकान संचालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले को जांच में लिया है। चोरो ने जहां घटना को अंजाम दिया है वहां से कुछ दूर पर ही पुलिस की रात दिन तैनाती रहती है। इसके बाद भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। जानकारी के अनुसार धनपुरी थानांतर्गत गोल बाजार स्थित महेश उर्फ भोला राय की किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बीती रात्रि अज्ञात चोर दुकान में लगी सीट को काटकर किरान सामान के साथ ही नकदी रुपए भी चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने बुधवार की सुबह दुकान मालिक को बताया कि दुकान के ऊपर लगी सीट टूटी है। इसके बाद दुकान मालिक को घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद दुकान पहुंचे महेश ने अंदर जाकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की जानकारी धनपुरी पुलिस को दी गई, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकान मालिक से चोरी गया सामान की लिस्ट मांगी है।

Hindi News / Shahdol / किराना दुकान की सीट तोडकऱ सामान व नकदी ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो