बड़े वाहनों का प्रवेश, होती है परेशानी
शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र गांधी चौक के आस पास आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। सब्जी मण्डी मार्ग में बड़े वाहनों के प्रवेश व सडक़ पर हाथ ठेला खड़े होने की वजह से हर दिन जाम लगता है। शहर का सबसे भीड़ भाड़ वाला व व्यावसायिक क्षेत्र होने के बाद यहां कोई पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। चौराहों पर नियमित यातायात कर्मी भी तैनात नहीं होते हैं जो कि अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर सकें। शाम के समय स्थिति यह होती है कि गांधी चौक के आस पास दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कतार लगी रहती है।अब तक शुरू नहीं हुए टै्रफिक सिग्नल
नगर के जयस्तंभ चौक, राजेन्द्र टॉकीज, गांधी चौक व बुढ़ार चौक में यातायता व्यवस्था के मद्देनजर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। यह टै्रफिक सिग्नल लंबे समय से बंद पड़े हैं। इन ट्रैफिक सिग्नल को प्रारंभ कराने में न तो यातायात पुलिस की कोई रुचि है और न ही नगर पालिका ही इस ओर ध्यान दे रही है।